RCB vs RR: हारने के बाद भी POINTS TABLE में नहीं हुआ राजस्थान को नुकसान, अभी भी टॉप-4 में नहीं पहुंच पाई RCB

Published - 05 Apr 2022, 07:42 PM

Dinesh Karthik, RCB vs RR

RCB vs RR: आईपीएल 2022 के 13वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच (RCB vs RR) बड़ा ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों (RCB vs RR) ने एक दूसरे को बराबर की टक्कर दी है। पहले गेंदबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाजों ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों की कमर तोड़ी वहीं राजस्थान रॉयल्स ने बैंगलोर (RCB vs RR) को मुंहतोड़ जवाब दिया। लेकिन बाद में दिनेश कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के जबड़े से जीत खींच 4 विकेटों के साथ अपनी टीम के नाम की।

RCB vs RR: RCB ने दर्ज की अपनी दूसरी जीत

RCB vs RR

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) मैच में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर राजस्थान रॉयल्स की टीम पर पूरी तरह से भारी पड़ी है। दूसरे ही ओवर की पहली गेंद पर ही टीम के तेजतर्रार गेंदबाज डेविड वेली ने राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल को आउट कर दिया था, यशस्वी का विकेट गिरने के कुछ देर बाद ही राजस्थान रॉयल्स के दूसरे ओपनर भी पवेलियन लौट गए।

वहीं दूसरी ओर फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत ने मिलकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 55 रन की साझेदारी निभा टीम को जीत का स्वाद चखाया। जब आरसीबी के पुराने खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने टीम की दो अहम विकेट अपनी नाम कि तब ऐसा लगा की आरसीबी मैच को गंवा देगी। लेकिन दिनेश कार्तिक और शहबाज अहमद ने मैच (RCB vs RR) की कमान संभाली और टीम को 4 विकेट के साथ मैच जिताया।

Dinesh Karthik की बैटिंग और Harshal Patel की बॉलिंग ने दिलाई जीत

IPL 2022

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने टीम के दमदार खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल को अपनी तीसरी विकेट के रूप में गंवाया। देवदत्त को आउट करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल थे। उनके आउट होने के बाद से ही टीम की जीत की नीव हिल गई और टीम को यह मुकाबला अपने हाथ से गंवाना पड़ा। पटेल के अलावा वनिन्दु हसरंगा ने भी संजू सैमसन का अहम विकेट अपने नाम किया।

जब फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर राजस्थान रॉयल्स के दिए हुए लक्ष्य का पीछा करने के मैदान पर आई, तब फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन टीम कप्तान के आउट होने के बाद जब आरसीबी ने अपनी छह विकेट कुछ ही समय में खो दी तब सांतवें नंबर पर बल्लेबाजी करने दिनेश कार्तिक ने मैच की कमान संभाली और राजस्थान के दिए हुए टारगेट को चेज़ कर यह मैच 4 विकेट के साथ अपने नाम किया।

RCB vs RR मैच में जीत के बाद बैंगलोर पहुंची छठे नंबर पर

NO. TEAMS M W L PT NRR
1. RR 3 2 1 4 1.218
2. KKR 3 2 1 4 0.843
3. GT 2 2 0 4 0.495
4. PBKS 3 2 1 4 0.238
5. LSG 3 2 1 4 0.193
6. RCB 3 2 1 2 0.159
7. DC 2 1 1 2 0.065
8. MI 2 0 2 0 -1.029
9. CSK 3 0 3 0 -1.251
10. SRH 1 0 2 0 -1.825

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब तक आईपीएल 2022 के 3 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से एक में उसको हार का सामना करना पड़ा और बाकी दो मैचों में टीम ने जीत का परचम लहराया। इन दो मैचों में जीत के बाद मिले 4 अंकों के साथ बैंगलोर आईपीएल 2022 प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का एनआरआर 0.159 है।

वहीं आईपीएल 2022 में मिली पहले हार से भी राजस्थान रॉयल्स को कोई नुकसान नहीं हुआ है। अब तक के मैचों में मिली हार और परफ़ोर्मेंस के दम पर राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 प्वाइंट्स टेबल में नबर वन पर है। राजस्थान का अब तक का एनआरआर 1.218 है। राजस्थान रॉयल्स के तीन मैचों में चार अंक है।

Tagged:

IPL 2022 RCB vs RR 2022 RCB vs RR IPL 2022 PointS Table IPL 2022 POINTS TABLE UPDATE
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर