RCB vs RR: ऑरेंज कैप की रेस में आगे आए फाफ डु प्लेसिस, टॉप-5 में एक बार फिर हसरंगा की हुई वापसी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Faf Du Plessis

आरसीबी और राजस्थान (RCB vs RR) के बीच खेले गए आईपीएल के 13वें मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. इस मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहले फिल्डिंग का फैसला करते हुए कप्तान संजू सैमसन को गेंदबाजी का न्योता दिया था. इस फैसले के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करने उतरी पिंक जर्सी वाली टीम ने बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर के सामने जीत के लिए 170/3 रन का लक्ष्य रखा था.

जिसके जवाब में उतरी आरसीबी ने 4 विकेट से इस मैच को जीत लिया है. तो वहीं राजस्थान जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई है. RCB vs RR के बीच हुए इस मैच के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप की लिस्ट का क्या हाल है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

जॉस बटलर के सिर सजी आरेंज कैप

Jos Buttler

आरसीबी और राजस्थान (RCB vs RR) के बीच संपन्न हुए आईपीएल 2022 लीग के 13वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. आज के मुकाबले में जॉस बटलर (Jos Buttler) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली थी जिसकी बौदलत इस कैप की रेस में वो पहले पायदान पर काबिज हो गए हैं और उन्होंने इस रेस में ईशान किशन को पीछे छोड़ दिया है.

वहीं राजस्थान टीम के लिए मिडिल ऑर्डर की भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को भी बड़ा फायदा हुआ है. टॉप-5 खिलाड़ियों में एंट्री करते हुए इस रेस में उनका नाम भी शामिल हो गया है. आज के मैच में उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन की धुआंधार पारी खेली थी. बाकी खिलाड़ियों की पोजिशन आप इस लिस्ट में देख सकते हैं.

POS PLAYER M Inns NO RUNS HS AVG BF SR 100 50 4s 6s
1. Jos Buttler 3 3 1 205 100 102.50 143 143.35 1 1 14 14
2. Ishan kishan 2 2 1 135 81* 135.00 91 148.35 0 2 16 3
3. FAF DU Plessis 3 3 0 57 88 40.67 81 150.61 0 1 9 7
4. Deepak Hooda 3 3 1 55 55 39.67 82 145.12 0 2 10 6
5. Shimron 3 3 1 109 42* 54.50 58 187.93 0 0 9 8

पर्पल कैप की लिस्ट में क्या हुआ बदलाव

 Wanindu Hasaranga

आरसीबी और राजस्थान (RCB vs RR) के बीच संपन्न हुए आईपीएल 2022 लीग के 13वें मुकाबले के बाद पर्पल कैप की रेस में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला है. लेकिन, राजस्थान के खिलाफ आज के मैच में 1 विकेट हासिल करने वाले ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा की एक बार फिर से टॉप-5 की रेस में एंट्री हो गई है. इसके अलावा टॉप- 4 गेंदबाजों में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है. पहले नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव सबसे ज्यादा विकेट लेने के साथ बने हुए हैं. इसके अलावा आप बाकी खिलाड़ियों की पोजिशन हमारी इस प्वाइंट टेबल में देख सकते हैं.

POS PLAYER  M Inns Ov Runs Wkts BBI Avg Econ SR 4w 5w
1. Umesh Yadav 3 3 12.0 59 8 23/4 7.37 4.91 9.00 1 0
2. Yuzvendra chahal 3 3 12.0 63 7 22/3 9.00 5.25 9.00 0 0
3. Avesh Khan 3 3 11.4 95 7 24/4 13.57 8.14 10.00 1 0
4. Rahul Chahar 3 3 12.0 60 6 25/3 10.00 5.00 12.00 0 0
5. Wanindu Hasaranga 3 3 12.0 92 6 20/4 15.33 7.66 12.00 1 0
jos buttler IPL 2022 Wanindu Hasaranga