RCB vs RR: जीत का हैट्रिक लगाने से चूकी राजस्थान, RCB ने 4 विकेट से मैच जीतकर फैंस को दिया खास तोहफा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Royal Challengers Bangalore won by 4 wkts

आरसीबी और राजस्थान (RCB vs RR) के बीच खेले गए आईपीएल के 13वें मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. इस मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहले फिल्डिंग का फैसला करते हुए कप्तान संजू सैमसन को गेंदबाजी का न्योता दिया था. इस फैसले के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करने उतरी पिंक जर्सी वाली टीम ने बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर के सामने जीत के लिए 170/3 रन का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी आरसीबी ने 4 विकेट से इस मैच को जीत लिया है. तो वहीं राजस्थान जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई है.

खराब शुरूआत के बाद भी बटलर और हेटमायर ने खेली शानदार पारी

Jos Buttler-Shimron Hetmyer

आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच खेले गए आईपीएल 2022 के 13वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. यशस्वी जायसवाल लगातार तीसरे मैच में बल्ले से फ्लॉप रहे. महज 6 गेंदों पर 4 रन बनाकर अपना विकेट दे बैठे. इसके बाद दूसरी विकेट के लिए सलाम बल्लेबाज और जॉस बटलर और देवदत्त पडिक्कल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. लेकिन, 37 रन बनाकर पडिक्कल अपना विकेट दे बैठे.

हालांकि क्रीज पर ओपनिंग बल्लेबाज जॉस बटलर जमे रहे. कप्तान संजू सैमसन सिर्फ 8 गेंदों का सामने करते हुए 1 छक्के की बदौलत 8 रन बनाकर हसरंगा की स्पेल का शिकार हुए. वहीं अंत में आकर ताबड़तोड़ हिटिंग बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 42 रन की आतिशी पारी खेली. वहीं जॉस बटलर ने डेथ ओवर में जमकर रह बटोरे. उन्होंने 6 छक्कों की बदौलत 70 रन की नाबाद पारी खेली.

जीत के लिए राजस्थान ने दिया 170 रन का लक्ष्य, हर्षल रहे सबसे किफायती गेंदबाज

 Rajsthan Royals

आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच खेले गए इस मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने बैंलगोर के सामने 3 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य रखा. आरसीबी की ओर से सबसे किफायती गेंदबाज हर्षल पटेल रहे. उन्होंने 18 रन देकर 1 सफलता टीम को दिलाई. वहीं डेविड विली और हसरंगा ने भी 1-1 विकेट लिए. जबकि आकाश दीप और मोहम्मद सिराज के हाथ एक भी कामयाबी नहीं लगी.

बेहतरीन शुरूआत के बाद बैंगलोर ने गंवाए बैक टू बैक विकेट

Faf Du Plessis-Anuj Rawat

आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच खेले गए इस मैच में मिले 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरूआत अच्छी रही. पहली विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 55 रन की साझेदारी हुई. लेकिन, 7वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने इस जोड़ी पर ब्रेक लगाया और इस रूख को पलट दिया. उन्होंने सबसे पहला शिकार कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) का किया. 29 रन बनाकर डु प्लेसिस पवेलियन लौट गए.

यह विकेट टीम के टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. अपनी एक्स फ्रेंचाइजी के खिलाफ उनका ये प्रदर्शन कमाल का रहा. अगले ओवर में उन्होंने विराट कोहली (5) को शानदान थ्रो मारकर रनआउट किया. इतना ही नहीं 9वें ओवर में उन्होंने डेविड विली (0) को बोल्ड कर वापस डगआउट का रास्ता दिखाया. हालांकि यहां से लगा आरसीबी के लिए राह कठिन हो गई. लेकिन, टीम के लिए संकटमोचन बनकर दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद आए. दोनों बल्लेबाजों ने डेथ ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.

शाहबाज और कार्तिक ने खेली आतिशी पारी

Dinesh Karthik

आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच संपन्न हुए इस मैच में शानदार पारी खेल रहे शाहबाज 18वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बड़ा शॉट जड़ने की लालच में 45 रन की धुंआधार पारी खेलकर आउट हुए. लेकिन, क्रीज पर अंत तक दिनेश कार्तिक जमे रहे और उन्होंने फैंस को निराश नहीं किया. इस जीत के साथ जहां आरसीबी ने पहली हार के बाद लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. तो वहीं राजस्थान जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई है.

Dinesh Karthik RAJSTHAN ROYALS