RCB vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 13वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच खेला गया है। जब टॉस का सिक्का उछला, तो वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पक्ष में जाकर गिरा। पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही।
राजस्थान रॉयल्स के युज़वेन्द्र चहल ने रॉयल चैलेंजर्स की दो अहम विकेट अपने नाम की। लेकिन उनकी यह गेंदबाजी टीम के लाज नहीं बचा पाई और टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2022 में मिली पहली हार के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन का क्या कहना है आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए….
RCB vs RR: 4 विकेट से राजस्थान ने हारा IPL 2022 का पहला मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान टीम को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के तौर पर लगा था. महज 4 रन बनाकर वो आउट हो गए। लेकिन, यहां से टीम की पारी को जॉस बटलर के साथ मिलकर देवदत्त पडिक्कल ने संभाला। लेकिन, 37 रन बनाकर उन्हें भी वापस पवेलियन लौटना पड़ा। कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) से हिटिंग शॉट की उम्मीद थी। लेकिन, 1 गगनचुंबी छक्का लगाताकर महज 8 रन के निजी स्कोर पर वो आउट हो गए।
पारी को आगे संभालते हुए जोस बटलर और शिमरोन हेटमायर ने नबद रहकर टीम के स्कोरबोर्ड को 160 के पार लगाया। इसके अलावा युज़वेन्द्र चहल और ट्रेंट बोल्ट ने बॉलिंग डिपार्ट्मन्ट को संभालते हुए आरसीबी की 2-2 विकेट अपने नाम की। इनकी बॉलिंग देख कर फैंस को लगा की राजस्थान यह मैच (RCB vs RR) भी जीत जाएगी लेकिन दिनेश कार्तिक ने राजस्थान के जबड़े से यह मैच (RCB vs RR) खींच लिया उआर 4 विकेटों के साथ जीत का परचम लहराया।
हार के भी खुश हैं संजू सैमसन
आईपीएल 2022 में मिली पहली हार के बाद जब संजू सैमसन ने मैच प्रेजेंटेशन में अपना बयान दिया तो उसमे उन्होंने कहा कि वह ऐसा एक मोमेंट नहीं बता सकते जिसे जहां उन्होंने अपना पहला मुकाबला हारा। आईपीएल 2022 में मिली पहली हार के बाद मैच प्रेज़न्टैशन में संजू सैमसन ने बताया,
"मैं एक मोमेंट का उल्लेख नहीं कर सकता जहां हमने मैच गंवा दिया। मुझे लगा कि टॉस हारने के बाद इतने धीमे विकेट पर उस टोटल को जमा करने का यह एक अच्छा प्रयास था। डेथ पर जोस और हेटमायर ने शानदार बल्लेबाजी की। ओस आने के साथ मैच को अंतिम ओवर तक ले जाना भी एक अच्छा प्रयास था। "
RCB vs RR मैच हारने की बताई संजू ने वजह
जब मैच प्रेज़न्टैशन में संजू सैमसन से पूछा गया कि उन्होंने अंपायरों को ओस के कारण गेंद बदलने के लिए कहा था तो उन्होंने बताया कि उन्हे अपने गेंदबाजों पर भरोसा था इसलिए उन्होंने अंपायर से इस बारे में बात नहीं की। संजू सैमसन ने बताया,
"नहीं, मैंने नहीं किया, मुझे अपने गेंदबाजों पर भरोसा था। डीके बहुत अनुभव वाला व्यक्ति है। हमें बस अपना समय फील्ड सेट करने के लिए निकालने की जरूरत है। इस नुकसान से बाहर निकलने के लिए बहुत सारी सकारात्मकताएं हैं, और हम बहुत सी चीजें भी सीख सकते हैं।"