VIDEO: अपने पुराने खिलाड़ी को आउट करने के लिए RCB ने बिछाया जाल, फिर Virat Kohli ने लपका कैच

Published - 05 Apr 2022, 03:52 PM

VIDEO: अपने पुराने खिलाड़ी को आउट करने के लिए RCB ने बिछाया जाल, फिर Virat Kohli ने लपका कैच

RCB vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 13 मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में 2 अंक जोड़ने के लिए दमदार प्रदर्शन कर रही है। जहां राजस्थान रॉयल्स अब तक अपना एक भी मैच नहीं हरी वहीं बैंगलोर भी अपने पिछले मैच में जीत का परचम लहरा कर कपॉइंट्स टेबल में ऊपर आने की कोशिश कर रही है। आरसीबी आरआर के तीन विकेट अपने नाम कर चुकी है। इनमें से एक विकेट देवदत्त पडिक्कल का भी है।

RCB vs RR: 76 पर राजस्थान को दूसरा झटका

rcb vs rr

रॉयल चैलेंजर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबला बड़े ही रोमांचक मोड़ पर है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स की टीम को 76 रन पर दो झटके लग चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स की बॉलिंग बहुत शानदार नजर आ रही है। बैंगलोर राजस्थान को ज्यादा रन नहीं लूटने डे रही है। जहां टीम को ज्यादा की जरूरत थी तब टीम ने देवदत्त पाडिक्कल को अपनी दूसरी विकेट के रूप में खोया।

दरअसल जब हर्षल पटेल ने 10वें ओवर की आखिरी बॉल देवदत्त पाडिक्कल को करवाई तो देवदत्त ने पटेल की इस गेंद पर एक शॉट मारा जिसके बाद गेंद सीधा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली के हाथों में जा गिरा। जिसके बाद थर्ड अंपायर ने विराट के इस कैच को दोबारा देखा फिर उन्होंने देवदत्त को आउट करार कर दिया। देवदत्त टीम के लिए महज 37 रन जोड़ पाए।

RCB vs RR: 3 विकेट गंवा कर राजस्थान ने बनाए 86 रन

Yashasvi Jaiswal Bold on David Willey Ball- Courtesy BCCIIMage

राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका अपनी पारी के दूसरे ओवर में लगा था। तीन ने यशस्वी जायसवाल को अपने पहले विकेट के रूप मे खोया। जैसवाल महज 4 रन बनाकर डेविड वेली की गेंद पर आउट हो गए। वहीं टीम ने देवदत्त को भी महज 76 रन पर खो दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तीसरा विकेट राजस्थान के कप्तान संजु सैमसन का लिया।

Tagged:

Virat Kohli IPL 2022 devdutt padikkal rajasthan royals harshal patel royal challengers banglore
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर