"कप्तानी अच्छी लगती है लेकिन...", अपनी ही कप्तानी का मजाक उड़ाने लगे विराट, खुद बताया क्यों होती है चिढ़

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"कप्तानी अच्छी लगती है लेकिन...", अपनी ही कप्तानी का मजाक उड़ाने लगे विराट, खुद बताया क्यों होती है चिढ़

RCB vs RR: पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी कप्तानी में बैंगलोर को जीत दिलाने वाले विराट कोहली IPL 2023 के 32 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक बार फिर से बतौर कप्तान नजर आए. विराट कोहली (Virat Kohli) का बैक टू बैक मैचों में कप्तानी करना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस को काफी रोमांच देने वाला अनुभव है. विराट कोहली ने भी कप्तान के रुप में वापसी पर टॉस के दौरान काफी खुशी जताई लेकिन इस बीच कोहली एक ऐसी बात कह गए जो काफी सोचनिय है.

टॉस के समय क्या बोले विराट?

publive-image

विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस के समय कहा, 'मुझे बताया गया था कि कुछ मैचों में मुझे कप्तानी करनी होगी. बतौर कप्तान टीम को लीड करना हमेशा अच्छा होता है लेकिन मेरे साथ समस्या कप्तानी नहीं टॉस को लेकर है. मैं टॉस जीतने के मामले में भाग्यशाली नहीं रहा हूँ (मुस्कुराते हुए).' बता दें कि राजस्थान के खिलाफ टॉस हारने से पहले कोहली पंजाब के खिलाफ खेले फिछले मैच में भी टॉस हारे थे.

टॉस के मामले कैसा है कोहली का रिकॉर्ड?

publive-image

विराट कोहली (Virat Kohli)  ने 2012 से लेकर IPL 2023 में राजस्थान के खिलाफ मैच तक 141 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी की है. लेकिन टॉस जीतने के मामले में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. 142 मैचों में वे सिर्फ 69 बार टॉस जीत पाए हैं. टॉस जीतने का उनका प्रतिशत 50 प्रतिशत से भी कम है. महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर जैसे कप्तान टॉस के मामले में कोहली की अपेक्षा काफी भाग्यशाली रहे हैं.

बतौर भारतीय कप्तान रिकॉर्ड

publive-image

विराट कोहली (Virat Kohli)  ने लंबे समय तक भारतीय टीम की भी कप्तानी की है. कोहली ने टेस्ट, वनडे और टी 20 को मिलाकर 203 मैचों में भारत की कप्तानी की है जिसमें उन्हें 118 बार टॉस जीता है. वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 332 मैचों में 158 बार और सौरव गांगुली ने 195 मैचों में 95 बार टॉस जीता है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: अर्शदीप सिंह ने बैक टू बैक 2 गेंदों में तोड़े दो मिडिल स्टंप, आखिरी ओवर में मुंबई का किया बद से बदतर हाल

Virat Kohli RCB vs RR IPL 2023