RCB vs RR के मैच में इन 3 प्लेयर्स पर होगी सबकी नजरें, खेल से बदल सकते हैं मैच का रुख

Published - 25 Apr 2022, 03:25 PM

rcb vs rr

RCB vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 37 मैच खेले जा चुके हैं। अब तक के हुए मुकाबले बहुत ही रोमांचक रहे हैं। मंगलवार 26 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) का मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7:30 सात बजे खेला जाएगा। यह मुकाबला आईपीएल 2022 का 39वां लीग मुकाबला होगा। आईपीएल 2022 में एक बार पहले भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच भिड़ंत देखने को मिली है।

उस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेटों से करारी हार का सामना किया था। अब एक बार फिर इन दोनों टीमों (RCB vs RR) को एक-दूसरे का आमना-सामना करना है। ऐसे में फैंस को कुछ खिलाड़ियों से बहुत ही ज्यादा उम्मीदें होंगी। आज हम इस आर्टिकल के जरिए से उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन पर सभी की निगाहें 26 अप्रैल (RCB vs RR) को टिकी होंगी...

RCB vs RR के मैच में इन 3 प्लेयर्स पर होगी सबकी नजरें

विराट कोहली

Virat Kohli

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली आईपीएल 2022 में बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप नजर आए हैं। विराट कोहली अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कोई भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए हैं। इसके अलावा उन्होंने इस सीजन एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली आईपीएल 2022 में लगातार दो बार गोल्डन डक पर ही आउट हो गए हैं।

उनका अब तक का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। आईपीएल 2022 की 8 पारियों में विराट कोहली ने 17 की औसत से 119 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह 5 बार वह पहली 10 गेंदों के अंदर आउट हुए हैं। इस सीजन में फैंस उनके विंटेज अवतार को देखने के लिए तरस गए हैं। ऐसे में 26 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच होने वाले मुकाबले में सभी को विराट कोहली से एक शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 में बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस सीजन अपनी धाकड़ फॉर्म दिखा कर सबको अपना फैन बना लिया है। दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर मैच में टीम के लिए जिताऊ पारी खेली है। इसके अलावा उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स के लिए हर मैच को बहुत बेहतरीन अंदाज में फिनिश किया है। वहीं 5 अप्रैल को रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच हुए मैच में दिनेश कार्तिक ने मैच का रुख ही बदल दिया था।

उस मैच में दिनेश ने राजस्थान रॉयल्स के जबड़े से जीत खींच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की झोली में डाल थी। उस मैच में दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 23 गेंदों में 44 रनों की नबाद पारी खेली थी। उनकी इस पारी ने बैंगलोर को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। जिसके बाद दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए इस मुकाबले में मेन ऑफ द मैच से नवाजा गया था। ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि डीके एक बार फिर बैंगलोर को राजस्थान के खिलाफ जीत दिला सकते हैं।

युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal

राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 में अपनी गेंदबाजी से एक अलग ही छाप छोड़ी है। उन्होंने हर मैच में अपनी गेंद से विरोधी टीम को अपना शिकार बनाया है। इसमें कोई शक नहीं कि राजस्थान रॉयल्स इस समय अगर अच्छी फॉर्म में दिख रही है तो इसकी वजह युजवेंद्र चहल है। चहल ने इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में दो अहम विकेट अपने नाम किए थे।

युजवेंद्र चहल ने रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस उरऔर डेविड मिले को अपना शिकार बनाया था। इसके अलावा युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। उनके इस प्रदर्शन की वजह से ही मौजूदा समय में युजवेंद्र चहल पर्पल कैप के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। अब मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले इस रोमांचक मुकाबले में सभी की निगाहें युजवेंद्र चहल पर ही टिकी होंगी।

Tagged:

Virat Kohli IPL 2022 RCB vs RR 2022 Dinesh Karthik Yuzvendra Chahal RCB vs RR RCB vs RR Latest RCB VS RR IPL 2022 RCB vs RR IPL Latest
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर