RCB vs PKBS: मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दोनों टीमों की प्लेइंग-XI में मैच विनर्स की भरमार

author-image
Mohit Kumar
New Update
RCB vs PBKS Toss Update

RCB vs PKBS: आईपीएल 2022 के लीग चरण के तीसरे मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) का आमना-सामना हो रहा है। RCB और PBKS का मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले IPL 2022 के 15वें सीजन में दोनों टीमों के कप्तान मैदान में टॉस के लिए आए। इस बार आरसीबी की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस करने वाले हैं, वहीं पंजाब किंग्स की कमान मयंक अग्रवाल के हाथों में हैं। मैच से पहले टॉस का सिक्का मयंक अग्रवाल के पक्ष में गिरा है, उन्होंने पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया है।

टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के कप्तान ने चुनी गेंदबाज

फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) पहली बार अपनी-अपनी फ्रैं चाइजी की कप्तानी करने उतरे हैं। इसके साथ ही दोनों खिलड़ियों ने इससे पहले आईपीएल टूर्नामेंट में भी कप्तानी करने का अनुभव नहीं है। RCB vs PKBS मैच से पहले टॉस का सिक्का मयंक अग्रवाल के पक्ष में रहा और उन्होंने डीवाई पाटील की पिच को परखते हुए मैच में विरोधी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है।

डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच का हाल

IND vs SCO- Dubai Weather report-T20 WC 2021

डीवाई पाटिल स्टेडियम ने अतीत में कुछ आईपीएल खेलों की मेजबानी की है। कुछ खेलों में, टीमें बड़े स्कोर बनाने में सफल रहीं। चूंकि डीवाई पाटिल भी मुंबई में स्थित है, इसलिए इसकी पिच वानखेड़े स्टेडियम जैसी ही है। अक्सर, टीमें स्कोरबोर्ड पर विशाल स्कोर लगाने में कामयाब रहती है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 170 से 175 के बीच रहता है।

RCB vs PKBS मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

publive-image

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, अनुज रावत, फिन एलन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोड़, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, शेरफेन रदरफोर्ड, मोहम्मद सिराज।

पंजाब किंग्स - शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, प्रभासिमरानी, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, भानुका राजपक्षे, हरप्रीत बरार, नाथन एलिसो, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

IPL 2022 latest News RCB vs PBKS IPL 2022 RCB vs PBKS Match 2022 RCB vs PBKS Match update RCB vs PBKS Latest