"हम जोखिम नहीं उठा सकते...", पंजाब के खिलाफ जीत के बाद भी भड़के विराट कोहली, इन खिलाड़ियों को लगाई जमकर फटकार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"हम जोखिम नहीं उठा सकते...", पंजाब के खिलाफ जीत के बाद भी भड़के विराट कोहली, इन खिलाड़ियों को लगाई जमकर फटकार

विराट कोहली: आईपीएल का 27 मुकाबला रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए. इस मुकाबले में कप्तान बने सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने 59 रनों की शनदार पारी खेली. वहीं दूसरे छोर से फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) 84 रनों पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई. इस मुकाबले में मिली जीत के बाद किंग कोहली ने अपने टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

इस मैच में मिली जीत के बाद क्या बोले विराट कोहली?

Virat Kohli Post match Presentation | RCB VS KKR | IPL 2021 - YouTube

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान राट कोहली (Virat Kohli) ने इस मुकाबले में कप्तानी करते हुए साबित कर दिया कि वह अपनी टीम को भले ही खिताब नहीं जीता पाए हो लेकिन वह अपनी कप्तानी में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा इस मैच में उनकी कप्तानी में देखने को मिला है. कोहली ने इस मैच में मिली जीत के बाद पोस्ट मैच में बात करते हुए कहा,

''अंक तालिका के हिसाब से आप आपनी टीम को परिभाषित नहीं कर सकते हैं. आप 13 या 14 ओवर में अपने ध्यान को केंद्रित करने की कोशिश कर सकते हैं कि हमें क्या करना है. फाफ ने इस पिच पर वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. उनकी पारी ने सुनिश्चित किया कि अंत में हमारे पास 20-30 रन अतिरिक्त थे. नीचे की पिच काफी खुरदरी थी, मुझे लगता है कि वहां पर्याप्त पानी नहीं था. स्पिनरों के खिलाफ बैक फुट पर शायद ही कोई छक्का लगा हो.''

कोहली ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए आगे कहा,

''हमें 190 रनों के स्कोर तक पहुंचने के लिए अच्छी बल्लेबाजी करनी थी. वहीं  गेंदबाजों ने बताया कि लक्ष्य उम्मीदों के मुताबिक पर्याप्त था. हम अंत में खेल को गहराई तक ले जाने का जोखिम नहीं उठा सकते, खासकर जब उन्होंने 6-7 विकेट गंवाए हों. उनकी बल्लेबाजी क्रम में काफी गहराई थी, लेकिन हमारे पास अपनी गेंदबाजी में भी विकल्प थे. अगर जब आप पावरप्ले में 4 विकेट लेते हैं तो आप खेल को तोड़ देते हैं.''

कप्तान बनते ही कोहली ने जमा दिया अर्धशतक

RCB vs PBKS: Virat kohli ने 21 गेंदों में जड़ दिया 'शतक', पंजाब के खिलाफ अपने नाम किया खास रिकॉर्ड

आईपीएल 2023 में विराट कोहली 556 दिन बाद एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तानी करने मैदान पर उतरे। लीग के 27वें मैच में कोहली कप्तनी करने उतरे. उन्होंने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करके हुए 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस सीजन में कोहली का बल्लाब धमाल मचा रहा है. अभी खेले गए मुकाबले के मुताबिक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में किंग कोहली दूसरे स्थान पर है, विराट ने 6 मुकाबले में 279 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: “जितेश होनहार है, बाकी सब बेकार हैं…”, पंजाब की शर्मनाक हार के बाद भी जितेश शर्मा ने लूटी महफिल, फैंस ने जमकर तारीफ

Virat Kohli विराट कोहली RCB RCB vs PBKS IPL 2023