RCB VS PBKS की भिड़ंत में बनेंगे ये 4 बड़े रिकॉर्ड्स, दोनों टीमों के कप्तान इतिहास रचने की कगार पर
Published - 26 Mar 2022, 11:27 AM

RCB VS PBKS: आईपीएल 2022 के तीसरे मैच में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB VS PBKS) आमने -सामने होने वाली है। ये मैच कल यानी 27 मार्च को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा, इस साल ये दोनों ही टीमें एक नए अवतार में मैदान में उतरने वाली है। क्योंकि आईपीएल 2022 मैगा ऑक्शन के बाद पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB VS PBKS) के मुख्य खिलाड़ियों के अलावा टीम के कप्तान भी बदल चुके हैं।
पंजाब की टीम की बागडोर आईपीएल 2022 के लिए मयंक अग्रवाल को सौंपी गई है, वहीं विराट कोहली के बतौर कप्तान इस्तीफे के बाद बैंगलोर फ्रैंचाइजी ने अपना कप्तान फाफ डु प्लेसिस को चुना है। इन दोनों नए कप्तानों की भिड़ंत में RCB VS PBKS मैच के दौरान 27 मार्च की रात को कई रिकॉर्ड्स बनते और टूटते नजर आने वाले हैं।
RCB VS PBKS की भिड़ंत में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
- RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस आईपीएल में 3000 रन पूरे करने से 65 रन दूर हैं। इसके साथ ही फाफ अगर इस मैच में 4 छक्के जड़ देंगे तो आईपीएल में उनके नाम 100 सिक्स हो जाएंगे।
- दिनेश कार्तिक (RCB) आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी (161) के बाद 150 आउट करने वाले दूसरे विकेटकीपर बनने से 3 डिस्मिसल दूर हैं। इसके साथ ही कार्तिक आईपीएल के 400 चौकों से 1 चौका और 200 टी20 छक्कों (कुल मिलाकर) से 7 सिक्स दूर हैं।
- PBKS के कप्तान मयंक अग्रवाल को टी20 क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने के लिए 83 रन चाहिए। अगर मयंक 27 मार्च को एक बड़ी पारी खेलते हैं तो ये उनके करियर की बड़ी उपलब्धि हो जाएगी।
- RCB के हर्षल पटेल और उनकी टीम के साथी सिद्धार्थ कौल अपने- अपने करियर में 150 टी 20 विकेट पूरे करने में क्रमर्श: 1 और 3 विकेट पीछे हैं।
RCB vs PBKS हेड टू हेड
27 मार्च को डीवाई पाटील स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 29वीं बार एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली है। इन दोनों ही टीमों के इतिहास के पन्नों को पलटा जाए तो दोनों ही टीम अभी तक आईपीएल खिताब अपने नाम करने में सफल नहीं हुई है। लेकिन पंजाब और बैंगलोर में हमेशा से ही धाकड़ खिलाड़ियों की भरमार रही है।
साल 2008 से लेकर अबतक इन पंजाब किंग्स और बैंगलोर के बीच 28 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पंजाब ने 15 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बैंगलोर ने 13 मैचों में बाजी मारी है। आखिरी 5 मुकाबलों की बात की जाए तो पंजाब ने 3 में बैंगलोर को शिकस्त दी है। अब देखना होगा 27 मार्च को जीत किसके खेमे को नसीब होती है।
Tagged:
IPL 2022 IPL 2022 Latest RCB vs PBKS royal challengers banglore Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore