RCB vs PBKS:18वें ओवर में RCB के हाथ से निकल गया मैच, स्मिथ की करिश्माई पारी ने पंजाब को 5 विकेट से दिलाई जीत

author-image
Mohit Kumar
New Update
RCB vs PBKS Match Result

RCB vs PBKS: आईपीएल 2022 के पहले डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में सुपर संडे को हुई दोनों RCB vs PBKS की भिड़ंत में पंजाब किंग्स ने 5 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने इस मैच से पहले टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था।

जिसे आरसीबी ने दोनों हाथों से कुबूल करते हुए 205 रन जड़ दिए थे, लिहाजा पंजाब को जीत के लिए 206 रन बनाने थे। जिसका पीछा करते हुए मयंक की टीम ने 1 ओवर शेष रहते ही 5 विकेटों के नुकसान पर हासिल कर लिया था।

विराट और फाफ के बीच हुई 118 रनों की साझेदारी

RCB vs PBKS मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज अनुज रावत और फाफ डु प्लेसिस संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। आरसीबी की इस नई ओपनिंग जोड़ी ने टीम को धीमी लेकिन मजबूत शुरुआत दिलाने का काम किया था। पावर प्ले में एक भी विकेट ना गंवाते हुए बैंगलोर का स्कोर 41 रन तक पहुँच गया था। लेकिन 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर अनुज रावत 20 गेंदों में 21 रन बनाकर राहुल चाहर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे। उनके आउट होते ही नंबर-3 पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए थे।

विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी ने 12 वें ओवर तक धीमी गति से ही स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाना जारी रखा। लेकिन इसके बाद 13वें ओवर में गेंदबाजी करने आए ओडियन स्मिथ को क्रीज पर मौजूद फाफ और विराट कोहली ने आड़े हाथों लिया और इस ओवर में 23 रन जड़ डाले। वहीं वहीं 14वें ओवर में भी आतिशी बल्लेबाजी करते हुए दोनों बल्लेबाजों ने हरप्रीत ब्रार के ओवर में 21 रन ठोक डाले थे।

यहां से आरसीबी की बल्लेबाजो को मोमेंटम मिला और उन्होंने बिना रुके प्रहार करना शुरू कर दिया। विराट और फाफ के बीच सिर्फ 59 गेंदों में 118 रनों की साझेदारी कर डाली थी। लेकिन 18 वें ओवर की पहली गेंद पर फाफ अर्शदीप सिंह का शिकार हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 57 गेंदों का सामना करते हुए 88 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल थे।

दिनेश कार्तिक की आतिशी पारी ने RCB का स्कोर 205 तक पहुंचाया

फाफ का विकेट गिरने के बाद भी पंजाब किंग्स के गेंदबाजों को राहत का मौका नहीं मिला। क्योंकि क्रीज पर आए दिनेश कार्तिक ने पहली गेंद से ही आक्रमक रवैया में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। दूसरे छोर पर मौजूद विराट कोहली ने भी मौके मिलने पर अपने हाथ खोले। विराट और दिनेश के बीच 19 गेंदों में 37 रनों की साझेदारी हुई।

विराट कोहली ने इस पारी में 29 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए, तो वहीं कार्तिक ने 14 गेंदों में 3 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 32 रनों का योगदान दिया। जिसकी बदोलत आरसीबी ने 2 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। RCB vs PBKS मैच में इस सीजन में पहली बार किसी टीम ने 200 से ज्यादा रन बनाए।

RCB vs PBKS मैच में ओडियन स्मिथ ने 13 की इकोनोमी से लुटाए रन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजो ने RCB vs PBKS मैच में पंजाब के गेंदबाजों को खूब जमकर धोया है। लेकिन किंग्स की ओर से सबसे महंगे गेंदबाज ओडियन स्मिथ रहे उन्होंने 4 ओवर में 13 के इकोनोमी रेट से 52 रन दिए और उन्होंने के भी विकेट हासिल नहीं किया। इसके अलावा हरप्रीत ब्रार ने भी 3 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 12.70 की औसत से रन लुटाए। लेकिन इसी बीच राहुल चाहर पंजाब के लिए सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन दे कर एक विकेट भी अपने नाम किया। इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने भी 4 ओवर में 31 रन देकर फाफ का विकेट लिया था।

मिडिल ओवर में टूट गई थी पंजाब किंग्स की उम्मीदें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के द्वारा दिए गए 206 रनों के पहाड़ नुमा लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को कप्तान मयंक अग्रवाल और अनुभवी शिखर धवन ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों बल्लेबाजों ने पहली गेंद से ही प्रहार करने की अपनी मंशा साफ कर दी थी और ऐसा करने में उन्हें कामयाबी भी हासिल हुई थी। क्योंकि पहले 6 ओवर में बिना विकेट खोए पंजाब ने 63 रन बोर्ड पर लगा दिए थे।

लेकिन पावर प्ले के बाद फील्ड खुलते ही रन बनाने में मुश्किलों का सामना करते हुए पंजाब ने अपना पहला विकेट 8वें ओवर की पहली गेंद पर गंवा दिया था। मयंक 24 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के जड़े थे। हालांकि इसके बाद शिखर धवन और नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए भानुका राजपक्षे के बीच 47 रनों की साझेदारी हुई लेकिन 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर शिखर 43 रन के निजी स्कोर पर हर्षल पटेल का शिकार हो गए थे।

18वें ओवर में ओडियन स्मिथ ने पल्टा मैच का रुख

Odean Smith

इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहने से पंजाब मैच में पिछड़ गया। राजपक्षे 43 रन बना कर आउट हुए, और अगली गेंद पर राज बावा शून्य पर सिराज के हाथों आउट हो गए। अंत में लियम लिविंगस्टन(19) ने आक्रमक तरीके से बल्लेबाजी करते हुए अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद शाहरुख खान(12) और ओडियन स्मिथ(18) ने दोनों छोर संभालते हुए पंजाब की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ था।

पंजाब की पारी के 18वें  ओवर में सिराज गेंदबाजी करने आए थे, इस ओवर में ओडियन ने 2 छक्के और 1 चौक लगाकर मैच को पंजाब की ओर मोड दिया। इसके बाद 19 वें ओवर की आखिरी गेंद पर पंजाब किंग्स ने मैच पर पूरी तरह से कब्जा किया।

IPL 2022 IPL 2022 Latest IPL 2022 news RCB vs PBKS RCB vs PBKS IPL 2022 RCB vs PBKS Match 2022 RCB vs PBKS Latest RCB vs PBKS Match Result