मोहम्मद सिराज: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने इस मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में महज 21 रन दिए. इसके अलावा 4 अहम विकेट लेकर पंजाब किंंग्स को बैक फुट पर धकेल दिया है. सिराज को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच (MOM) के आवार्ड से सम्मानित किया गया, इस खास मौके पर उन्होंने अपनी गेंदबाजी के कई बड़े राज खोले हैं.
मोहम्मद सिराज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
आईपीएल का 27 मुकाबला रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में RCB ने महज 24 रनों से जीत लिया. इस जीत का पूरा श्रेय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को जाता है. जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी और अच्छी प्लानिंग से पंजाब को हारने पर मजबूर कर दिया. इस मैच में 4 विकेट लेने के बाद सिराज ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
''पहले गेंदबाजी करते हुए लेंथ थोड़ा छोटी थी और फिर मुझे लगा कि कुछ स्विंग हासिल करने के लिए फुल लेंथ गेंदबाजी करने की जरूरत है और यही मेरी योजना थी. मैंने अपनी योजनाओं, अपनी फिटनेस और अपनी गेंदबाजी पर काम किया.
सिराज ने अपनी खराब फील्डिंग पर चुप्पी तोड़ते हुए आगे कहा,
अब इसका फायदा मिल रहा है. मैं हमेशा खेल के हर विभाग में सुधार करने की कोशिश करता हूं. क्योंकि मैं समझता हूं कि हर संभव तरीके से योगदान देना महत्वपूर्ण है. हमेशा खुद को एक अच्छे फील्डर के रूप में रेट किया, मिसफील्डिंग हो सकती है लेकिन मैं अपनी फील्डिंग लेता हूं.''
सिराज ने पंजाब के बल्लेबाजों का लिया इम्तिहान
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स बुरी तरह से लड़खड़ा गई और 150 रन ही बना सकी. कोई बल्लेबाजी पिच पर ठीर नहीं पाया. हांलाकि जितेश शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने अच्छी बल्लेबाजी जरूर की लेकिन दूसरे छोर से सिराज ने किसी भी पंजाब के बल्लेबाज को जमने नहीं दिया. यहीं कारण है कि RCB की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने पंजाब के बैटर्स ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. जिसमें 4 बल्लेबाजों को पवैलियन भेजने का काम सिराज ने किया. उन्होंने 4 ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें: VIDEO: फाफ डु प्लेसिस ने जड़ा झन्नाटेदार छक्का, तो प्रीति जिंटा के चेहरे पर पसरा मातम, जितेश शर्मा के भी उड़ गए तोते