RCB vs PBKS: आईपीएल 2024 का छठा मैच सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए ये इस सीजन का दूसरा मुकाबला होगा. जहां पंजाब किंग्स ने पहले मैच में जीत हासिल की है. वहीं बेंगलुरु को हार का स्वाद चखना पड़ा है. ऐसे में टीम की नजरें लीग की पहली जीत पर होगी. वहीं पंजाब अपनी जीत बरकरार रखना चाहेगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि बेंगलुरू में होने वाले इस मैच में मौसम और पिच का क्या मिजाज क्या होगा.
RCB vs PBKS: मौसम रिपोर्ट
- आरसीबी और पीबीकेएस (RCB vs PBKS) के बीच मैच में मौसम की बात करें तो यह मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा.
- मौसम रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को आसामन बिल्कुल साफ रहेगा. दिन में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और रात में 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
- दिन में आसमान साफ रहेगा लेकिन रात में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. लेकिन इस दौरान बारिश की दूर-दूर तक संभावना नहीं है.
- हालाँकि, ह्यूमिडिटी 30% रहेगी और रात में बढ़कर 37% हो जाएगी, जबकि 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. फिलहाल मौसम बिल्कुल ठीक रहेगा और फैंस बिना किसी परेशानी के इस मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 POINTS TABLE: KKR की जीत ने बढ़ाई CSK की टेंशन, SRH की हार के बाद ये 4 टीमें कर रहीं प्लेऑफ में क्वालीफाई
RCB vs PBKS: पिच रिपोर्ट
- इसके अलावा अगर आरसीबी और पीबीकेएस (RCB vs PBKS) के बीच की पिच की बात करें तो चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच तीन परतों से बनी है, जिसमें पहली परत लाल मिट्टी और रेत से बनी है.
- दूसरी परत काली कपास मिट्टी से और तीसरी परत काली कपास मिट्टी से बनी है. परत चिकनी मिट्टी से बनी होती है. इस प्रकार की पिच में अच्छा उछाल और गति मिलती है, जिससे बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है.
- यही कारण है कि इस पिच को बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है. यहां छोटी बाउंड्री होने के कारण मैच हाई स्कोरिंग भी होते हैं.
टॉस जीतने वाली टीम पहले करना चाहेगी गेंदबाजी
- चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और पीबीकेएस (RCB vs PBKS) के बीच पिछले आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक आईपीएल के कुल 84 मैच खेले गए हैं.
- जिनमें से 37 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 45 मैच गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.
- वहीं 2 मैच टाई रहे जिसका परिणाम सुपर ओवर में हुआ. इन आंकड़ों से साफ है कि जो टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
RCB vs PBKS का पूरा स्क्वाड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: आकाश दीप, अल्ज़ारी जोसेफ, अनुज रावत, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडागे, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज। राजन कुमार, रजत पाटीदार, रीस टॉपले, सौरव चौहान, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, टॉम कुरेन, विजयकुमार विशाक, विराट कोहली, विल जैक्स, यश दयाल
पंजाब किंग्स: शिखर धवन, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायडे, ऋषि धवन, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, नाथन एलिस . , राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, विदवथ कवरप्पा, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसौव