VIDEO: फाफ डु प्लेसिस ने जड़ा झन्नाटेदार छक्का, तो प्रीति जिंटा के चेहरे पर पसरा मातम, जितेश शर्मा के भी उड़ गए तोते

Published - 20 Apr 2023, 01:18 PM

VIDEO: फाफ डु प्लेसिस ने जड़ा झन्नाटेदार छक्का, तो प्रीति जिंटा के चेहरे पर पसरा मातम, जितेश शर्मा क...

Faf Du Plessis: आईपीएल 2023 का 27 मुकाबला रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए. जिसनें जिसमें सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी हुई. इस पारी के दौरान कप्तान फाफ ने लंबा छक्का मारा. जिसपर पंजाब किंग्स की सह मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) उदास नजर आईं. उनका रिक्शन देने लायक था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

फाफ डु प्लेसिस का Six देख हैरान रह गई प्रीति जिंटा

No description available.

जाब किंग्स की सह मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) आईपीएल में अपनी टीम को चीयर करने हमेशा की तरह मोहाली स्थित पंजाब किकेट संघ स्टेडियम भी पहुंची थीं. इस मुकाबले में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने उनकी टीम के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. फाफ ने 55 गेंदों में 84 रन बानए. जिसमें उनके बल्ले से 5 छक्के औऱ 5 चौके देखने को मिले.

No description available.

इस मैच के दौरान फाफ ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर नेथन एलिस की गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से गगनचुंबी सिक्स जड़ा. जिसके बाद प्रीति जिंटा (Preity Zinta) को दिखाया गया जो काफी मायूस नजर आई. उनके हाव भाव से अंदाया लगाया जा सकता कि फाफ की बल्लेबाजी ने उनकी टीम की टेंशन बढ़ा दी. हालांकि फाफ के आउट हो जाने के बाद प्रीति जिंटा ने जरूर राहत की सांस ली होगी.

प्रीति जिंटा ने सफेद सूट में ढाया कहर

प्रीति वेस्टर्न ड्रेस छोड़ककर सूट सलवार पहनकर स्टेडियम पहुंची थीं. चुलबली और चंचल अदाओं वाली प्रीति ने इस सफेज सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने ब्लैक कर चश्मा पहना हुआ था. जिसने उनके लूट में चार चांद लगा दिए. उनमें 48 की उम्र में भी 20 साल पहले वाली झलक दिखाई दी. प्रीति ने इस दौरान एक अपनी अदाओं से फैंस का दिल लूट लिया. बता दें कि प्रीति आईपीएल के 16वें सीजन में अपनी टीम को स्पोर्ट करने मैदान मे पहुंच रही हैं. इससे पहले उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबल में चीयर करते हुए देखा गया था.

यहां देखा पूरा वीडियो...

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1649016135730470912

यह भी पढ़े: CSK vs SRH: चेपॉक में धोनी जारी रखेंगे जीत, या मार्करम माही के गढ़ में गाड़ेंगे अपना झंड़ा? जानिए मैच से जुड़ी हर जानकारी

Tagged:

IPL 2023 preity zinta jitesh sharma Faf Du Plessis RCB vs PBKS फाफ डु प्लेसिस
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर