आईपीएल 2024 का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच खेला जा रहा है। एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। जहां फ़ाफ डु प्लेसिस की टीम अपना पिछला मुकाबला गंवाकर मैदान पर उतरेगी, वहीं शिखर धवन एंड कंपनी के हौंसले दिल्ली कैपिटल्स की खिलाफ मिली हार के बाद काफी बुलंद होंगे।
इसलिए दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होना तय है। मैच शुरू होने से पहले कप्तानों को टॉस के लिए बुलाया गया, जिसको जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs PBKS) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
RCB sv PBKS: टॉस जीतकर बेंगलुरु ने चुनी बॉलिंग
- आईपीएल 2024 का रोमांच धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। अहमदाबाद के बाद अब टूर्नामेंट का कारवां बैंगलोर पहुंच चुका है। सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच सीजन का छठा मुकाबला खेला जा रहा है।
- इस मैच को जीतकर फ़ाफ डु प्लेसिस की टीम अपने खाते में दो अंक जमा करने की कोशिश करेगी। जबकि पंजाब किंग्स की निगाहें अपने विजय रथ को आगे बढ़ाने पर होगी।
- मैच शुरू होने से पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि RCB के पलड़े में जाकर गिरा। ऐसे में फ़ाफ डु प्लेसिस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
RCB पर हावी हुई PBKS
- इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पंजाब किंग्स अक्सर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs PBKS) पर हावी होती नजर आई है। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट के 31 मुकाबला खेले गए हैं।
- इस दौरान पंजाब किंग्स 17 मुकाबलों पर कब्जा करने में सफल रही। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 14 मैच ही जीत सकी। वहीं, दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला टाई नहीं हुआ।
- हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम घायल शेर से कम नहीं होगी। इसलिए पंजाब किंग्स के लिए मेजबान टीम को चुनौती देना काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।
- इसी के साथ बताते हुए चले कि आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच एक ही मुकाबला खेला गया था। इसमें बोल्ड आर्मी धमाकेदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करने में कामयाब रही। लिहाजा, एक बार फिर टीम शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम को शिकस्त देने की कोशिश करेगी।
RCB sv PBKS: ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
- दोनों ही टीमों की ओर से पिछले मैच के मुकाबले प्लेइंग एलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
- लिहाजा चेन्नई के खिलाफ सिर्फ 3.4 ओवर में 38 रन लुटा देने वाले अलजारी जोसेफ को दोबारा मौका दिया गया है। जबकि रीस टॉप्ली और लॉकी फर्गयुसन बेंच पर बैठे रहेंगे।
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज।
- पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां