कार्तिक ने पूरा किया विराट का आधा काम, शिखर की 1 गलती का पंजाब ने भुगता अंजाम, 4 विकेटों से जीता RCB

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RCB vs PBKS: कार्तिक ने पूरा किया विराट का आधा काम, शिखर की 1 गलती का पंजाब ने भुगता अंजाम, 4 विकेटों से जीता RCB

सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB vs PBKS) ने आईपीएल 2024 की अपनी पहली जीत दर्ज की। एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में बैंगलुरु के खिलाड़ी कमाल के नजर आए, जिसके चलते उनके हाथ चार विकेट से जीत लगी। गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में टीम ने जलवा बिखेरा। लिहाजा, पंजाब किंग्स के द्वारा मिले 177 रन के लक्ष्य को टीम (RCB vs PBKS) ने 19.2 ओवर में ही चेज़ कर लिया।

RCB vs PBKS: शिखर धवन ने की तूफ़ानी बल्लेबाजी

  • पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs PBKS) के गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जॉनी बेयरस्टो (8) के रूप में पहला झटका लगा।
  • इसके बाद कप्तान शिखर धवन (45) ने प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर 55 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने का काम किया। ऐसे में फ़ाफ डु प्लेसिस ने गेंद ग्लेन मैक्सवेल को दी और उन्होंने अपनी फिरकी के जाल में प्रभसिमरन (25) को फसाया।
  • लियाम लिविंगस्टन (17) भी ज़्यादा देर तक अपना विकेट नहीं बचा सके और अल्जारी जोसफ की गेंद पर अनुज रावत के हाथों आउट हुए। 13वें ओवर में गेंद एक बार फिर ग्लेन मैक्सवेल को थमाई और उन्होंने पहली गेंद पर शिखर धवन (45) को पवेलीयन वापिस भेज दिया। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह विराट कोहली को अपना कैच थमा बैठे।

18 करोड़ के खिलाड़ी पर भारी पड़े 5 करोड़ के यश दयाल

  • शिखर धवन का विकेट गिर जाने के बाद सैम करन (23) और जितेश शर्मा (27) ने पांचवें विकेट के लिए संयुक्त रूप से 52 रन रन बनाए। ऐसे में गेंदबाजी में बदलाव हुए और क्रीज़ पर यश दयाल आए। उन्होंने 17.5 ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे सैम करन को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए टीम को बड़ी सफलता दिलाई।
  • अंत में शशांक सिंह ने 21 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 176 रनों तक पहुंचाया। बैंगलुरु के लिए यश दयाल और अल्जारी जोसफ ने एक-एक विकेट ली, जबकि ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिली।

शिखर धवन की गलती की वजह से RCB की हुई जीत

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB vs PBKS) की शुरुआत नजी कुछ खास नहीं रही। पावरप्ले में ही टीम ने अपने दो बड़े विकेट खो दिए। कगिसो रबाडा ने 2.4 ओवर में फ़ाफ डु प्लेसिस (3) और 4.4 ओवर में कैमरून ग्रीन (3) को आउट किया।
  • इसके बाद मोर्चा धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने संभाला। उन्होंने 49 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। इस बीच उनकी रजत पाटीदार के साथ तीसरे विकेट के लिए 43 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
  • लेकिन 11वें ओवर की तीसरी गेंद में रजत पाटीदार (18) हरप्रीत बरार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। ग्लेन मैक्सवेल तीन रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौटे। 15.6 ओवर में विराट कोहली को आउट कर हर्षल पटेल ने आरसीबी को तगड़ा झटका दिया।
  • 130 के स्कोर पर 6 विकेट गिर जाने के बाद दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर संकटमोचक बनकर उभरे। दोनों खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से नाबाद 48 रन बनाकर विराट कोहली के अधूरे काम को पूरा किया और टीम जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आरसीबी ने 19.2 ओवर में 178 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर 4 विकेट से मैच जीता।
  • पहला ओवर सैम करन को देना उसमें 4 चौके आ गए, पिछले मैच में भी सैम की अच्छी खासी कुटाई हुई थी। इसके बावजूद अपनी गलती से सीख नहीं ली। अंत में वो शुरुआती 16 रन पंजाब  (RCB vs PBKS) को बड़े भारी पड़े।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

ipl RCB vs PBKS IPL 2024 RCB vs PBKS IPL