2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ खेले गए आईपीएल 2023 के पांचवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर अपना विटेज फॉर्म दिखाई। उन्होंने आतिशी अर्धशतकीय पारी खेल टीम को आईपीएल के 16वें में पहली जीत दिलाई। ये जीत हासिल करने के बाद किंग कोहली काफ़ी खुश नजर आए। वहीं, जब मैच खत्म हो गया तो एमआई के कप्तान रोहित शर्मा उन्हें गले लगाते हुए दिखे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Virat Kohli को Rohit Sharma ने लगाया गले
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 16वें सीजन का अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ़ खेला। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी का दबदबा देखने को मिला। गेंदबाज़ी से लेकर बल्लेबाज़ी तक सभी विभाग में फ़ाफ़ डु प्लेसिस एंड कंपनी काफ़ी उम्दा रही। इसी बीच दर्शकों को किंग कोहली की विराट पारी भी देखने को मिली।
उन्होंने छक्के-चौके जड़ टीम को शानदार जीत दिलाई। उनकी इस पारी से सभी खासा प्रभावित नजर आए। वहीं, मैच खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी विराट को गले मिलते हुए दिखे। उन्होंने आरसीबी की पारी समाप्त होने के बाद कोहली को गले से लगाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1642584176015839232?s=20
Virat Kohli ने बैंगलोर को दिलाई शानदार जीत
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रनों का टारगेट सेट किया। इस स्कोर में अहम योगदान तिलक वर्मा का रहा जिन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में फ़ाफ़ डु प्लेसिस और विराट कोहली की पारी के बूते आरसीबी ने 16.2 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया। वहीं, कोहली 49 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी इस बल्लेबाज़ी ने बैंगलोर को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। लिहाजा, एमआई को 8 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।
यह भी पढ़ें: GT vs CSK: धोनी की इस एक गलती के कारण CSK को जीते हुए मैच में मिल गई 5 विकेट से हार