RCB vs MI: डबल हेडर मैच के बाद ऑरेन्ज-पर्पल कैप की रेस में हुए कई बड़े बदलाव, टॉप-5 से बाहर हुए ये 2 खिलाड़ी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
RCB vs MI-Orange-purple cap

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) के बीच सुपर संडे में खेला गया दूसरा डबल हेडर मुकाबला भी बेहद रोमांचक रहा. इससे पहले दोपहर में सीएसके और केकेआर के बीच खेला गया मैच भी आखिरी तक रोमांच से भरा रहा था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने चेन्नई के सामने 171 रन का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी सीएसके ने 2 विकेट के नुकसान पर इस मैच को गंवा दिया. वहीं दूसरे डबल हेडर मुकाबले की बात करें तो विराट कोहली के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी रोहित शर्मा की टीम ने 54 रन से मैच गंवा दिया. इन दोनों मैचों के बाद एक नजर डालते हैं ऑरेन्ज-पर्पल कैप (Orange-purple cap) की रेस पर....

ऑरेन्ज-पर्पल कैप की लिस्ट में खिलाड़ियों के पायदान में हुआ जबरदस्त बदलाव

RCB vs MI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) और सीएसके-केकेआर (CSK vs KKR) के बीच खेले गए आज के डबल हेडर मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिला है. जी हां मयंक अग्रवाल टॉप-5 की रेस से बाहर हो गए हैं. तो वहीं चेन्नई के सलामी बल्लेबाज की एक बार फिर से इस सूची में एंट्री हो गई है. संजू सैमसन को भी पायदान का नुकसान हुआ है. फिलहाल पहले स्थान पर अभी भी दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सबसे ज्यादा रन (430) के साथ बरकरार हैं.

दूसरे स्थान पर पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुल बुने हुए हैं. तो वहीं तीसरे स्थान पर कब्जा जमाने वाले सीएसके टीम के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी बने हुए हैं. चौथे स्थान पर चेन्नई के ही सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने जगह बना ली है. जबकि 1 अंक के नुकसान के साथ राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन सीधे 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

NO. PLAYER Mat Inns No Runs HS Avg BF SR 100 50 4s
1
शिखर धवन (DC)
10 10 1 430 92 47.77 328 131.09 0 3 50 9
2 केएल राहुल (PBKS) 9 9 2 401 91* 57.28 297 135.01 0 4 34 18
3 फाफ डु प्लेसी (CSK) 10 10 2 394 95* 49.25 279 141.21 0 4 38 15
4
रितुराज गायकवाड़ (CSK)
10 10 1 362 88* 40.22 264 137.12 0 3 40 13
5
संजू सैमसन (RR)
9 9 2 351 119 50.14 248 141.53 1 1 34  12

पर्पल कैप की रेस में भी हुए कई बड़े उलटफेर

publive-image

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) और सीएसके-केकेआर (CSK vs KKR) बीच खेले गए डबल हेडर मुकाबले के बाद पर्पल कैप की रेस में भी कई बड़े बदलाव हुए हैं. इस लिस्ट में अब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी एंट्री हो गई है. आज भले ही उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन 3 विकेट लेकर इस सूची में उन्होंने शानदार एंट्री की है. तो वहीं टॉप-5 की रेस से अर्शदीप सिंह बाहर हो गए हैं. पहले स्थान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आरसीबी के हर्षल पटेल अभी भी बरकरार हैं. आज उन्होंने हैट्रिक लेकर पर्पल कैप की रेस में जगह और भी ज्याद मजबूत कर ली है.

दूसरे स्थान पर तेज गेंदबाज आवेश खान बने हुए हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर अब मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कब्जा कर लिया है. जबकि राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को एक अंक का नुकसान झेलना पड़ा है. अब वो चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं मोहम्मद शमी चौथे स्थान से अब 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

NO. PLAYER Mat Inns Ov Runs Wkts BBI Avg Econ SR 4w
1
हर्षल पटेल (RCB)
10 10 36.2 312 23 5/27 13.56 8.58 9.47 1 1
2
आवेश खान (DC)
10 10 38 287 15 3/32 19.13 7.55 15.20 0 0
3
जसप्रीत बुमराह
10 10 39 304 14 3/36 21.71 7.79 16.71 0 0
4 क्रिस मॉरिस (RR) 8 8 30 271 14 4/23 19.35 9.3 12.85 1 0
5
मोहम्मद शमी (PBKS)
10 10 36.4 269 13 3/21 20.69 7.33 16.92 0 0
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021