W,W,W,W,W,W... विकेटों के छक्के के बाद, रनों की बरसात, एलिस पैरी के दम पर RCB ने मुंबई को दी मात, प्लेऑफ़ में की एंट्री

author-image
Mohit Kumar
New Update
WPL 2024 के प्लेऑफ़ में इन 3 टीमों ने बनाई जगह, ये टीम सीधा खेलेगी फाइनल, जानिए कब और कहां होगी भिड़ंत

RCB vs MI Highlights: स्मृति मंधाना की अगुवाली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के प्लेऑफ़ में एंट्री कर ली है। आज यानि 12 मार्च की रात को आरसीबी गतविजेता मुंबई इंडियंस (RCB vs MI Highlights) के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में उतरी थी।

जहां एलिस पैरी के हरफनमौला प्रदर्शन के आगे मुंबई ने घुटने टेक दिए। उन्होंने पहले 6 विकेट लेकर मुंबई को 113 रन पर रोका और फिर बल्ले से भी महत्वपूर्ण 40 रन बनाकर 15 ओवर में ही बैंगलोर की जीत सुनिश्चित कर ली। इस जीत के बाद बैंगलोर अब दिल्ली-मुंबई के बाद प्लेऑफ़ में एंट्री करने वाली तीसरी टीम बन गई है।

RCB vs MI Highlights: मुंबई - 113/10

पहली बार नई सलामी जोड़ी के साथ उतरी मुंबई 

महिला प्रीमियर लीग WPL 2024: के इतिहास में मुंबई इंडियंस ने पहली बार अपनी सलामी जोड़ी में बदलाव किया। नियमित ओपनर यास्तिका भाटिया की जगह हेली मैथ्यूज के साथ सजीवन सजना पारी की शुरुआत करने के लिए उतरीं।

2 ओवर की शांति के बाद मैथ्यूज ने खोले हाथ

publive-image

पहले और दूसरे ओवर में क्रमश: 4 और 6 रन ही आए थे, फिर तीसरे ओवर में हेली मैथ्यूज ने तेज गेंदबाज रेणुका सिंह के खिलाफ हाथ खोले। उन्होंने छक्का और चौका जड़कर 12 रन टीम के खाते में जोड़े।

पावरप्ले की आखिरी गेंद पर मुंबई को झटका || मुंबई - 43/1

6वें ओवर की आखिरी गेंद पर अनुभवी सोफी डिवाइन ने हेली मैथ्यूज(26) को चलता कर दिया। बड़ा शॉट खेलने की फिराक में हेली ने स्क्वेयर लेग की दिशा में कैच थमा दी।

RCB vs MI Highlights: सोफी डिवाइन ने लुटाए 15 रन

हेली का विकेट लेने के बावजूद अपने ही अगले ओवर में सोफी डिवाइन असरदार साबित नहीं हुई। क्योंकि 8वें ओवर में उन्होंने 15 रन लुटा दिए। सजना ने उनके खिलाफ 1 चौका और छक्का जड़ा।

2 गेंदों में 2 विकेट, हरमनप्रीत कौर शून्य पर OUT || मुंबई - 65/3

9वें ओवर में आरसीबी के लिए कुछ ऐसा हुआ जिसकी उन्होंने खुद भी कल्पना नहीं की होगी। एलिस पैरी ने 2 गेंदों में सजीवन सजना(30) और हरमनप्रीत कौर को 2 बैक टू बैक गेंदों में आउट किया। मुंबई की कप्तान तो खाता भी नहीं खोल पाईं थी।

RCB vs MI Highlights: एलिस पैरी और मुंबई का DEJA VU

6 गेंदों की शांति के बाद अपने अगले ही ओवर में एलिस पैरी ने मानो 9वें ओवर के हालातों को एक बार फिर दोहरा दिया। उन्होंने 11वें ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर एमिलिया कर(2) और अमनजोत कौर(4) को चलता कर दिया।

एलिस पैरी ने रचा इतिहास, झटके 6 विकेट

publive-image

12वें में एलिस पैरी ने वो कर दिखाया जो कि महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने अपने आखिरी ओवर में पूजा वस्त्रकर और नताली सीवान ब्रन्ट को आउट कर अपने 6 विकेट हासिल किए। साथ ही इतिहास में ऐसा करने वाली पहली गेंदबाज भी बनीं। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 15 रन ही दिए।

113 रन पर ऑल आउट हुई मुंबई

नताली सीवर ब्रन्ट के बाद कोई भी मुंबई का बल्लेबाज लंबे समय के लिए क्रीज पर टिकने में कामयाब नहीं हो पाया। हुमायरा काजी(4), शबनिम इस्माइल(8) और साईका ईशाक(1) कुछ कमाल नहीं कर सकीं। हालांकि अपना पहला ही मैच खेल रही प्रियंका बाला ने महत्वपूर्ण 19 रन जोड़कर 113 के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया।

RCB vs MI Highlights: बैंगलोर - 115/3

RCB की सुस्त शुरुआत

113 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत भी बेहद खराब रही, पहले 2 ओवर में सिर्फ 8 रन आए।

RCB vs MI Highlights: सोफी मोलीन्यू को मिला जीवनदान

तीसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर सोफी मोलीन्यू को एक जीवनदान मिला। शबनिम इस्माइल ने उन्हें अतिरिक्त उछाल से परेशान किया। गेंद हवा में गई लेकिन नताली सीवन ब्रन्ट ने आसान सा कैच टपका दिया।

2 ओवर में 2 विकेट - बैंगलोर - 25/2

Image

सोफी मोलीन्यू(11) को जीवनदान मिलने की खुशी सिर्फ 4 गेंद ही टिक पाई। क्योंकि अगले ही ओवर में हेली मैथ्यूज ने उन्हें चकमा देकर स्टंप आउट कर दिया। वहीं फिर अगली 7 गेंद के भीतर स्मृति मंधाना(9) भी चलती बनीं। उनको नताली सीवर ब्रन्ट ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया।

RCB vs MI Highlights: एलिस पैरी का पलटवार, सोफी डिवाइन हुईं आउट

लगातार विकेटों के पतन के बीच एलिस पैरी ने साइका ईशाक के खिलाफ 1 छक्का और चौका जड़कर पलटवार करना चाहा लेकिन फिर 7वें ओवर की पहली गेंद पर ही शबनिम इस्माइल के खिलाफ सोफी डिवाइन(4) क्लीन बोल्ड हो गईं।

नताली ब्रन्ट ने अब ऋचा घोष का कैच छोड़ा

सोफी मोलीन्यू को एक जीवनदान देने के बाद नताली सीवर ब्रन्ट से एक बार फिर गलती हुई। 9वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने ऋचा घोष का आसान स कैच टपका दिया जब वो सिर्फ 2 रन के निजी स्कोर पर थीं। मजेदार बात ये है कि इस बार भी गेंदबाज इस्माइल थीं।

RCB vs MI Highlights: ऋचा-पैरी ने आरसीबी को पार कराई जीत की दहलीज 

Image

सिर्फ 43 गेंदों में ऋचा घोष(36) और एलिस पैरी(40) ने चौथी विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर डाली। जिसमें ऋचा ने ज्यादा आक्रामकता से बल्लेबाजी करते हुए 28 रन का योगदान दिया। इन दोनों खिलाड़ियों ने मुश्किल में से आरसीबी को निकाला और 15 ओवर में जीत की दहलीज पार कराई।

यह भी पढ़ें“उसे हर हाल में खिलाना चाहिए”, इस भारतीय खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप में शामिल करने की उठी मांग, सरहद पार से आया संदेश

harmanpreet kaur smriti mandhana RCB vs MI WPL 2024