RCB vs MI: आईपीएल 2023 का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ रहा है। रविवार यानी 2 अप्रैल को इस सीजन का दूसरा डबल हेडर मैच खेला गया है। जहां दोपहर में सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत हुई, वहीं अब शाम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं।
बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एमआई और आरसीबी के बीच आईपीएल 2023 का पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए क्रीज़ पर आए। टॉस का सिक्का जब उछाला गया तो वो बैंगलोर के पलड़े में जाकर गिरा। जिसके बाद फ़ाफ़ डु प्लेसिस ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।
RCB vs MI: बैंगलोर ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी
बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 का अपना-अपना पहला मुकाबला खेल रही है। ये मैच दोनों टीमों के लिए बेहद ही खास है। क्योंकि जहां रोहित शर्मा जीत के साथ इस सीजन का आगाज करना चाहेंगे, वहीं फ़ाफ़ डु प्लेसिस भी धमाकेदार प्रदर्शन करने की फिराक में होगी।
अब से कुछ ही देर में बैंगलोर के मैदान पर इस मैच की पहली गेंद डाली जाएगी। हालांकि, इससे पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए। टॉस का सिक्का जब उछाला गया तो वो बैंगलोर की झोली में जाकर गिरा। जिसके बाद फ़ाफ़ ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
इन 4 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
गौरतलब है कि इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली और हरफनमौला खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल आईपीएल में अपना पदार्पण करने वाले हैं। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के खेमे में जोफ्रा आर्चर और कैमरन ग्रीन की एंट्री हुई है, ग्रीन भारतीय लीग में डेब्यू करेंगे तो आर्चर मुंबई के लिए अपना पहला मैच खेलने वाले हैं।
RCB vs MI: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, अर्शद खान, नेहल वढेरा।
यह भी पढ़ें: GT vs CSK: धोनी की इस एक गलती के कारण CSK को जीते हुए मैच में मिल गई 5 विकेट से हार