RCB vs LSG: टॉस जीतकर केएल राहुल ने चुनी गेंदबाजी, बड़े बदलाव के साथ उतरी हैं दोनों टीमें

Published - 25 May 2022, 02:37 PM

RCB vs LSG

IPL 2022 का पहला एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स (RCB vs LSG) के बीच खेला जाने वाला है। करो या मरो वाले इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें अपने सफर को आगे बढ़ाना चाहेंगी। लेकिन हारने वाली टीम का इस सीजन में सफर खत्म हो जाएगा। अहम मुकाबले के लिए जब सिक्का उछला, तो लखनऊ के पक्ष में गिरा, जहां टॉस जीतकर केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

Toss जीतकर LSG ने चुनी गेंदबाजी

रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए IPL 2022 अब एलिमिनेटर मुकाबलों तक पहुंच चुका है। बुधवार को पहला एलिमिनेटर मैच कोलकाता के ईडेन-गार्डेन्स में RCB vs LSG के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ मैदान पर उतरकर आगे बढ़ना चाहेंगी। इस अहम मुकाबले में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो लखनऊ सुपर जाइंट्स के पक्ष में गिरा।

जहां, टॉस जीतकर LSG ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में अब फाफ डु प्लेसिस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर एक बड़ा लक्ष्य लगाना चाहेगी। प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो RCB में एक बदलाव हुआ, तो वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 2 बड़े बदलाव किए हैं। जेसन होल्डर और कृष्णप्पा गौथम की जगह क्रुणाल पांड्या और दुष्मंता चमीरा को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। RCB के अंतिम ग्यारह में सिद्धार्थ कॉल की जगह मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है।

'करो या मरो की जंग'

IPL 2022 का पहला एलिमिनेटर मुकाबला RCB vs LSG के बीच ईडेन-गार्डेन्स के खूबसूरत मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में यकीनन टॉस जीतने वाली टीम के पास एडवांटेज होगा। मंगलवार को जब गुजरात और राजस्थान का इस मैदान पर आमना-सामना हुआ था, तब नजीता चेज करने वाली टीम के हक में रहा। इस सीजन में जब लीग स्टेज में RCB vs LSG का सामना हुआ था, तब आरसीबी ने एक शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में बोल्ड आर्मी का कॉन्फिडेंस हाई होगा।

यहां देखें RCB vs LSG की प्लेइंग-XI

LSG vs RCB IPL 2022 Eliminator

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, मोहसिन खान, अवेश खान, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई

Tagged:

IPL 2022 Royal Challengers Bangalore RCB vs LSG