IPL 2022 का 31वां मुकाबला RCB vs LSG के बीच खेला गया। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। लेकिन फाफ डु प्लेसिस ने 96 रन की कप्तानी पारी खेलकर अपनी टीम को 181 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में लखनऊ की टीम 163-8 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और RCB ने 18 रन से इस मुकाबले को जीत लिया। तो आइए आपको उन आंकड़ों के बारे में बताते हैं, जो इस मैच में बने हैं...
RCB vs LSG STATS REVIEW
1- LSG के खिलाफ विराट कोहली आते ही पहली गेंद पर आउट हो गए। चौथी बार IPL में गोल्डन डक पर आउट हुए। IPL में कोहली ओवरऑल 7वीं बार शून्य पर आउट हुए। 2017 में पिछली बार कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए थे।
2- लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ पहला विकेट लेने के साथ ही हर्षल पटेल IPL में RCB के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। उन्होंने आर विनय कुमार (72) को पीछे छोड़ दिया है। बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल (139) के नाम पर दर्ज है।
3- केएल राहुल ने आज 23वां रन बनाने के साथ ही T20 क्रिकेट में 6,000 रन पूरे कर लिए हैं। राहुल ये कारनामा करने वालेदुनिया के 51वें और भारत के 10वें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। राहुल टी-20 में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। राहुल ने 166 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया, जबकि कोहली 184 पारियां खेली थी।
4- फाफ डु प्लेसिस ने IPL 2022 में 100वीं पारी खेली। इतना ही नहीं T20 क्रिकेट में दिग्गज ने 50वीं बार 50+ का स्कोर बनाया।
5- विराट कोहली इस मैच में खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हो सके। विराट के शतक के सूखे को जारी रहते हुए 100 मैच गुजर चुके हैं।
6- IPL इतिहास में सबसे ज्यादा 90+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज:-
3: फाफ डु प्लेसिस*
3: ग्लेन मैक्सवेल
2: गौतम गंभीर
2: श्रेयस अय्यर
7- RCB को इस जीत से बड़ा फायदा हुआ है और ये टीम 10 अंकों के साथ टॉप-2 में शामिल हो गई है।