रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु अपने घर में लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) को चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों में मिली कड़ी शिकस्त के बाद फ़ाफ डु प्लेसिस की टीम कमर कस चुकी है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की नजरें भी दूसरी जीत पर होगी। लिहाजा, दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी जरूरी है। लेकिन इससे पहले कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस ने टॉस (RCB vs LSG) का सिक्का उछाला, जोकि बैंगलुरु के पलड़े में गिरा और टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
RCB vs LSG: बैंगलुरु ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला
- आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले की मेजबानी बैंगलोर का एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम कर रहा है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) की टीमें आमने-सामने हैं।
- कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार झेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स इस समय छठे पायदान पर काबिज है।
- इस मैच को जीतकर फ़ाफ डु प्लेसिस एंड कंपनी पॉइंट्स टेबल में अपनी हालत सुधारने की कोशिश करेगी। हालांकि, मैच शुरू होने से पहले दोनों कप्तानों को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया।
- टॉस का सिक्का जब उछाला गया तो वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के पक्ष में गिरा, जिसके बाद कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो आईपीएल में दोनों टीमें चार बार आमने-सामने आई है, जिसमें पलड़ा बोल्ड आर्मी का भारत रहा है। क्योंकि आरसीबी लखनऊ को तीन बार मात देने में सफल रही है।
- बता दें कि एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर आग उगलता है। इस मैदान पर उनके आंकड़े काफी शानदार रहे हैं। 99 मुकाबले खेलते वह 3276 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक 25 अर्धशतक निकले।
RCB vs LSG: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की ओर से 1-1 बदलाव किया गया है। बैंगलुरु ने अल्जारी जोसेफ की जगह रीस टॉप्ली को मौका दिया है। दूसरी ओर केएल राहुल इस मैच में बतौर कप्तान उतरे हैं, साथ ही मोहसिन खान को पीठ में खिचाव के चलते बाहर कर यश ठाकुर को जगह दी गई है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग-11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (डब्ल्यू), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, रीस टॉप्ली, यश दयाल, मोहम्मद सिराज.
लखनऊ सुपर जॉइंट्स की प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मयंक यादव, नवीन-उल-हक.
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां