रजत पाटीदार का कटेगा पत्ता, तो अर्जुन तेंदुलकर के दोस्त की एंट्री, LSG के खिलाफ कुछ ऐसी होगी RCB की प्लेइंग-XI

author-image
Alsaba Zaya
New Update
RCB vs LSG: रजत पाटीदार का कटेगा पत्ता, तो अर्जुन तेंदुलकर के दोस्त की एंट्री, LSG के खिलाफ कुछ ऐसी होगी RCB की प्लेइंग-XI

RCB vs LSG: 2 अप्रैल को आईपीएल 2024 में आरसीबी बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ का इस मैच में मनोबल ऊंचा रहने वाला है उसने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को शिकस्त दी थी.

वहीं आरसीबी को पिछले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. एलएसजी के खिलाफ होने वाला मुकाबला आरसीबी के लिए अहम है. टीम अब तक खेले गए 3 मैच में से 2 हार चुकी है. ऐसे में एलएसजी के खिलाफ कप्तान फाफ डु प्लेसिस प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकते हैं.

RCB vs LSG: फाफ डुप्लेसिस को दिखाना होगा दम

  • लखनऊ के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली सलामी बल्लेबाज़ी की भूमिका निभाएंगे. विराट शानदार फॉर्म में भी हैं और अब तक खेले गए 3 मैच में दो अर्धशतक भी जड़ कर ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजाए हुए हैं.
  • हालांकि फाफ का बल्ला अब तक शांत रहा है. उन्होंने अब तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है. केकेआर के खिलाफ भी खेले गए पिछले मैच में उन्होंने 6 गेंदों में 8 रन बनाए थे, जबकि विराट ने 83 रनों की पारी खेली थी.

 RCB vs LSG: मध्यक्रम में हो सकता है बदलाव!

  • तीसरे नंबर पर कैमरून ग्रीन बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. उन्होंने पिछले मुकाबले में 21 गेंद में 33 रन बनाए थे. इसके अलावा नंबर 4 पर मैक्सवेल बल्लेबाज़ी कर सकते हैं.
  • नंबर 5 से रजत पाटीदार का पत्ता साफ हो सकता है. पाटीदार ने अब तक खेले गए 3 मैच में निराश प्रदर्शन किया है. उन्होंने पिछले मुकाबले में भी 4 गेंद में 3 रन बनाए थे.
  • ऐसे में उनकी जगह पर सुयश प्रभुदेसाई को मौका मिल सकता है. इसके अलावा नंबर 5 पर अनुज रावत को मौका मिलने की उम्मीद है. वहीं नंबर 6 पर दिनेश कार्तिक भी फीनिशर बल्लेबाज़ की भूमिका में होंगे.

गेंदबाज़ी विभाग में ये नाम

  • स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा मयंक डागर के कंधो पर रहने की उम्मीद है. उन्होंने पिछले मुकाबले में शानदार गेंदबाज़ी की थी और 1 विकेट भी झटके थे.
  • इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा मोहम्मद सिराज और अल्ज़ारी जोसेफ के कंधो पर होने वाला है.
  • सिराज और जोसेफ पिछले मैच मे महंगे साबित हुए थे. वहीं तीसरे गेंदबाज़ के रूप में यश दयाल को मौका मिलने की उम्मीद है.

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल (महिपाल लोमरोर इम्पैक्ट प्लेयर)

ये भी पढ़ें: धोनी का धूम-धड़ाका नहीं आया चेन्नई के काम, ऋषभ पंत की इस चाल के आगे CSK हो गया धड़ाम, 20 रन से दिल्ली की जीत

ipl RCB vs LSG IPL 2024