RCB vs LSG: आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स (RCB vs LSG) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने खराब शुरूआत के बाद दमखम दिखाया और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए.
जीत के लिए एलएसजी (RCB vs LSG) को 208 रनों की दरकार थी. जिसके जवाब में उतरी लखनऊ की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 14 रन से हार का सामना करना पड़ा और इस हार के साथ राहुल टीम का आईपीएल 2022 में सफर भी खत्म हो गया. जबकि आरसीबी क्वालीफायर-2 में पहुंच गई है.
शीर्ष क्रम हुआ फेल तो विरोधियों पर बरसे पाटीदार, ठोका शानदार शतक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स (RCB vs LSG) के बीच संपन्न हुए निर्णायक एलिमिनेटर मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और विरोधियों को बल्लेबाजी का न्योता दिया. नतीजतन पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरूआत बेहद खराब रही. कप्तान फाफ डु प्लेसिस बिना खाता खोले डक आउट हुए. विराट कोहली सेट होने के बाद 25 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ताबड़तोड़ शुरूआत करने के बाद 9 रन बनाकर आउट हो गए.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रजत पाटीदार आज अलग ही मूड में थे और उनकी रणनीति टीम के काम आई. उन्होंने आरसीबी को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 49 गेंदों का सामना करते हुए शतक ठोक दिया. उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन की नाबाद पारी खेली. इस इनिंग में उन्होंने 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 207.41 का रहा.
कार्तिक और पाटीदार की बदौलत आरसीबी ने दिया था 208/5 रन का लक्ष्य
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs LSG) की ओर से आखिर में उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी अपना आक्रामक रूप दिखाया. उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. रजत और कार्तिक की शानदार बल्लेबाजी की मदद से आरसीबी ने 4 विकेट पर 207 रन बनाए और जीत के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स को 208 रन चाहिए थे.
खराब रही एलएसजी की शुरूआत, केएल-हुड्डा ने खेली अच्छी पारी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स (RCB vs LSG) के बीच संपन्न हुए इस अहम मैच में मिले 208 रन के जवाब में उतरी एलएसजी के लिए शुरूआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का बल्ला आज फ्लॉप रहा. महज 5 गेंदों पर 6 रन बनाकर खेल रहे क्विंटन को हेजलवुड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मनन वोहरा महज 19 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट गिरने के बाद कप्तान केएल राहुल का साथ दीपक हुड्डा ने दिया.
दोनों के बीच गजब का तालमेल देखने को मिला. आउट होने से पहले दीपक हुड्डा ने अपना रौद्र रूप भी दिखाया था और हसरंगा को निशाने पर लिया था. हालांकि 24 गेंदों में 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 45 रन बनाकर आउट हो गए. उनका ये विकेट टीम के लिए कहीं न कहीं टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. मार्कस स्टोयनिस सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे और फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर गए.