Match Preview RCB vs LSG मैच से जुड़ी हर जरूरी जानकारी, जानिए मौसम-पिच समेत प्लेइंग-XI का हाल
Published - 09 Apr 2023, 02:37 PM

Table of Contents
RCB vs LSG: कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों शर्मनाक हार का मुंह देखने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होने जा रहा है। 10 अप्रैल को बैंगलोर के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। आरसीबी के लिए यह मैच कई मायनों में अहम है।
जहां टीम अपने होम ग्राउंड पर घरेलू दर्शकों के समर्थन के बीच इस मैच को जीतकर अपनी पिछली हार को भुला सकती है, वहीं इससे अंक तालिका में भी उसकी स्थिति बेहतर हो सकती है। ऐसे में फ़ाफ़ डु प्लेसिस एंड कंपनी मेहमान टीम लखनऊ के खिलाफ़ घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए इस मैच को किसी भी कीमत पर जीतना चाहेगी। तो चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ हर जानकारी के बारे में....
RCB vs LSG: बैंगलोर चाहेगी टूर्नामेंट में वापसी करना
दिन-बा-दिन आईपीएल 2023 में नए रोमांच देखने को मिल रहा है। इस सीजन के दस से ज्यादा दिलचस्प मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं, 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएग। ये मैच आरसीबी के लिए अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारने के लिहाज से काफ़ी अहम होगा। फाफ डु प्लेसिस एंड कंपनी अगर इस मैच को अपने नाम कर लेती है तो पॉइंट्स टेबल में अपना नेट रन रेट भी सही कर लेगी। दूसरी ओर दो शानदार जीत के बाद मेहमान टीम लखनऊ के हौसले बुलंद होंगे। केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। ऐसे में बैंगलोर के लिए सुपर जायंट्स को चुनौती देना आसान नहीं होगा।
RCB vs LSG: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) ने पिछले साल ही भारतीय टी20 लीग में एंट्री की है। आईपीएल 2023 केएल राहुल की टीम का दूसरा संस्करण है। लिहाजा, दोनों अब तक दो बार ही एक-दूसरे के आमने-सामने आईं हैं। आईपीएल 2022 में दोनों के बीच दो बार भिड़ंत हुई और हर बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ही लखनऊ पर हावी हुई। दरअसल, आरसीबी ने एलएसजी के खिलाफ़ हुए दोनों ही मैच में शानदार जीत दर्ज की है। केएल राहुल एंड कंपनी बोल्ड आर्मी को शिकस्त नहीं दे पाई है।
यह भी पढ़ें: राशिद-राहुल की जोड़ी ने आखिरी 5 मिनट में CSK से छीनी जीत, गुजरात ने धोनी की टीम को 5 विकेटों से रौंदा
RCB vs LSG: पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां की पिच धीमी होने के कारण स्पिनरों को विकेट से काफी मदद मिलती है। इसके अलावा ये पिच बल्लेबाज़ों के लिए भी किफ़ायती साबित हुई है। वहीं, यहां टारगेट को चेज़ करना आसान होता है। ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला कर सकते हैं।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यहां 163 का औसत स्कोर रहा है। सबसे बड़ा रन टारगेट इस मैदान पर 186/3 है। इसी के साथ बता दें कि टॉस विजेता टीम ने इस स्टेडियम में 54.32 प्रतिशत मुकाबले अपने नाम किए हैं। जबकि टॉस हारने वाली टीम ने 40.74 प्रतिशत मुकाबले जीते हैं। हालांकि, इस पिच पर बोल्ड आर्मी का पलड़ा अक्सर भारी रहता है।
RCB vs LSG: वेदर रिपोर्ट
हर मुकाबले की तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) में भी मौसम अहम भूमिका निभाने वाला है। Accuweather.com वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार सोमवार को बारिश की संभावना नहीं है। पूरे दिन मौसम साफ़ रहेगा। इसके अलावा तापमान न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस से लेकर अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। वहीं, नमी 35 प्रतिशत रहेगी और हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चलेगी। हालांकि, गर्मी की वजह से खिलाड़ियों को उमस का सामना करना पड़ सकता है।
यहां उठा सकते हैं RCB vs LSG मैच का लुत्फ
RCB vs KKR मैच की स्ट्रीमिंग की बात करें तो इस मुकाबले का लुत्फ़ फ़ैंस टीवी और फ़ोन में उठा सकते हैं। हालांकि, ऐसा पहली बार हो रहा है जब टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। क्योंकि टीवी में इस मुकाबला को स्टार स्पोर्ट्स टेलिकास्ट करेगा। जबाकी फोन में यूजर्स ये मैच Jio Cinema ऐप में देख सकते हैं। इस एप में उपभोक्ता आईपीएल 2023 के मुकाबले फ्री में देख सकते हैं।
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
आरसीबी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज़ अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
एलएसजी: केएल राहुल (C), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई
यह भी पढ़ें: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, एमएस धोनी खेलेंगे IPL 2024, करीबी दोस्त ने किया खुलासा
Tagged:
IPL 2023 RCB vs LSG RCB vs LSG 2023ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर