मैच हाईलाइट्स: T20 के रोमांच की हदें हुई पार, 20 ओवर के मैच में बने 425 रन, आखिरी गेंद पर निकला नतीजा, 22 साल का लड़का बना हीरो

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RCB vs LSG Match Highlights: T20 के रोमांच की हदें हुई पार, 20 ओवर के मैच में बने 425 रन, आखिरी गेंद पर निकला नतीजा

RCB vs LSG Match Highlights: सोमवार यानी 10 अप्रैल को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला खेला गया। जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत देखने को मिली। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने 213 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में केएल राहुल एंड कंपनी ने बेहद नाटकीय अंदाज में आखिरी गेंद पर 1 विकेट शेष रहते जीत हासिल की। इस लिहाज से यह मैच आईपीएल इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में शुमार हो चुका है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की धमाकेदार शुरुआत 

rcb vs lsg

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को फ़ाफ़ डु प्लेसिस और विराट कोहली की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाज़ों ने शानदार शॉट्स खेलते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 96 रन की पार्टनरशिप हुई।

विराट कोहली के आईपीएल करियर का 46वां अर्धशतक

Virat Kohli

विराट कोहली ने छक्के-चौके जड़ते हुए अपने आईपीएल करियर का 46वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 35 गेंदों पर 50 रन पूरे किए। 10 ओवर के बाद स्कोर 87/0।

कोहली की विराट पारी का अंत

12वें ओवर में अमित मिश्रा ने विराट कोहली की धुआंधार पारी का अंत किया। 61 रन के निजी स्कोर पर वह अपना कैच मार्कस स्टोइनिस के हाथों में थमा बैठे। 12 ओवर के बाद स्कोर 99/1।

फ़ाफ़ डु प्लेसिस का पचासा

RCB vs LSG

फ़ाफ़ डु प्लेसिस ने 24 गेंदों पर इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 16वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर अपनी पारी में 50 रन बनाए। इसी बीच उनके बल्ले से एक ऐसा छक्का देखने को मिला जिसने गेंद को स्टेडियम से बाहर ही कर दिया। 16 ओवर के बाद स्कोर 146/1।

RCB की पारी का तीसरा अर्धशतक

RCB vs LSG

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए तीसरा अर्धशतक ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से आया। उन्होंने 18.2 ओवर में आवेश ख़ान की गेंद पर छक्का लगाकर 50 रन पूरे किए। 19 ओवर के बाद स्कोर 203/1।

बैंगलोर ने बनाया मजबूत स्कोर

विराट कोहली, फ़ाफ़ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की अर्धशतकीय पारी के बूते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 विकेट खोकर 212 रन बनाए। इस बीच आरसीबी ने विराट और ग्लेन का विकेट खोया। जहां मैक्सवेल 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो वहीं फ़ाफ़ 79 रन और डीके 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा कप्तान ने ग्लेन के साथ 50 गेंदों में 115 रन की भागीदारी निभाई।

लखनऊ सुपर जायंट्स की खराब शुरुआत 

213 रनों के टारगेट का पीछा करने आई लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने शुरुआती 4 ओवरों में ही तीन विकेट गंवा दी। इस बीच काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या का विकेट गिरा। काइल और मेयर्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जबकि दीपक 9 रन बनाकर आउट हुए। 4 ओवर के बाद स्कोर 23/3।

मार्कस स्टोइनिस ने संभाली पारी

जल्दी-जल्दी चार विकेट गिर जाने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने एलएसजी की पारी को संभाला और एक अच्छी पारी खेली। इस बीच उन्होंने 25 गेंदों पर अर्धशतक भी जड़ा। उन्होंने 9.4 ओवर में शाहबाज अहमद पर सिक्स लगाते हुए पचासा ठोका।

बैंगलोर के हाथ लगी दो बड़ी विकेट

11वें और 12वें ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों दो बड़ी विकेट लगी पहले करन शर्मा ने मार्कस स्टोइनिस की आतिशी पारी का अंत किया। वह 30 गेंद में 65 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अगले ओवर में केएल राहुल की 18 रनों की टूक-टूक पारी का अंत हुआ। उन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया। 12 ओवर के बाद 116/5।

निकोलस पूरन ने लखनऊ की मैच में कराई वापसी 

निकोलस पूरन ने 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ अर्धशतक लड़ लखनऊ सुपर जायंट्स की मैच में वापसी करवाई। मार्कस के आउट होने के बाद उन्होंने सारा दारोमदार संभाला और छक्के-चौकों की झड़ी लगड़ा दी। इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास में 15 गेंदों पर 50 रन पूरा करने वाले पांचवें बल्लेबाज़ बन गए हैं।

पूरन हुए पवेलियन के लिए रवाना

17वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने निकोलस पूरन को शाहबाज अहमद के हाथों आउट करवाया। वह 19 गेंदों पर 62 रन बनाकर पवेलियन के लिए रवाना हुए। 17 ओवर के बाद स्कॉर 189/6 और जीत के लिए 18 गेंदों पर 24 रन।

आयुष बडोनी हुए हिट विकेट आउट

18.4 ओवर में आयुष बडोनी वेन पर्नेल की गेंद पर हिट विकेट आउट हुए। उन्होंने 24 गेंद पर 30 रन बनाए।

लखनऊ सुपर जायंट्स की हुई जीत 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा दिए गए बड़े स्कोर का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। इसी के साथ टीम ने एक विकेट से जीत दर्ज की।

निकोलस पूरन को मिला 'प्लेयर ऑफ द मैच' का ताज 

इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज़ फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा वह टीम की जीत का मुख्य कारण भी रहे। ऐसे में उन्हें मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Virat Kohli RCB vs LSG IPL 2023 RCB vs LSG 2023