RCB vs LSG: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी लखनऊ, राहुल ने मैच विनर को किया बाहर, तो RCB में 9 साल बाद खेलेगा यह दिग्गज

Published - 10 Apr 2023, 01:41 PM

RCB vs LSG: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी लखनऊ, राहुल ने मैच विनर को किया बाहर, तो RCB में 9 साल बाद...

RCB vs LSG: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ 81 रनों की भारी हार झेलने के बाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धुरंधर लखनऊ सुपर जायंट्स को चुनौती देने के लिए तैयार है।फ़ाफ़ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम 10 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में इस सीजन में दो मैचों की जीत की लय में लखनऊ का सामना करेगी।

आरसीबी के लिए ये मैच अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारने के लिए काफ़ी अहम है। वहीं, अब से कुछ ही देर में ये मैच शुरू हो जाएगा। लेकिन इससे पहले फ़ाफ़ और केएल राहुल टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसको लखनऊ ने जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।

RCB vs LSG: टॉस जीतकर केएल ने चुनी गेंदबाज़ी

RCB vs LSG

मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2023 की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन टीम अपनी लय को बरकरार नहीं रख सकी और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ अपना दूसरा मुकाबला 81 रन से हार गई। इस हार के बाद टीम की अंक तालिका में स्थिति बेहद ही खराब हो गई। क्योंकि एक मैच गंवा देने के बाद आरसीबी सातवें स्थान पर पहुंच गई है। ऐसे में फ़ाफ़ डु प्लेसिस एंड कंपनी को प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधारने के लिए लखनऊ (RCB vs LSG) को हराना जरूरी है।

हालांकि, ये बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। इस सीजन अब तक दो मुकाबले जीत चुकी एलएसजी के हौसले काफ़ी बुलंद होंगे। इसलिए अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाले इस मुकाबले में सुपर जायंट्स को चुनौती देना बैंगलोर के लिए मुश्किल होगा। वहीं, मैच शुरू होने से पहले दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए। सिक्का जब उछाला गया तो LSG के पलड़े में जाकर गिरा। जिसके बाद केएल ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया।

इसके साथ ही आपको बता दें कि लखनऊ की प्लेइंग एलेवन में रोमारियो शेफर्ड़ की जगह मार्क वुड को जगह दी गई है। दूसरी ओर आरसीबी के खेमे में दक्षिण अफ्रीका के ऑल राउंडर वेन पार्नेल की एंट्री हुई है। जो की 9 साल बाद आईपीएल मैच खेलने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 143 का लक्ष्य भी बना थ्रिलर, हर गेंद पर अटकी सांसे, IPL के फ्लॉप खिलाड़ी ने SRH को दिलाई पहली जीत

RCB vs LSG: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

RCB vs LSG

बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज़ अहमद, अनुज रावत, डेविड विली, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज

लखनऊ: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, मार्क वुड, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई

यह भी पढ़ें: ‘दोस्त ऐसा होता है…’, यश दयाल को 5 छक्के कूटने के बाद रिंकू सिंह ने दिखाई दरियादिली, प्यार भरा संदेश भेजकर जीता दिल

Tagged:

Virat Kohli kl rahul IPL 2023 RCB vs LSG RCB vs LSG 2023
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर