150 KMPH की स्पीड वाले गेंदबाज की वापसी तय, तो दिग्गज का कटेगा पत्ता, बैंगलोर के खिलाफ ऐसी होगी LSG की प्लेइंग-XI

author-image
Pankaj Kumar
New Update
LSG vs RCB: RCB को रौंदने के लिए 10 करोड़ के खिलाड़ी को कुर्बान करेंगे केएल राहुल, ऐसी होगी लखनऊ की प्लेइंग-XI

RCB vs LSG: IPL 2023 का 15 वां मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा. बैंगलोर ने अपने पिछले 2 मैचों में से एक में जीत हासिल की है वहीं लखनऊ ने 3 मैचों में 2 में जीत हासिल की जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ ने अपने पिछले मैच में हैदराबाद को हराया था. बैंगलोर के साथ होने वाले मैच में लखनऊ के कप्तान के एल राहुल के लिए जीत की लय को बरकरार रखना चुनौती होगी. आईए देखते हैं कि बैंगलोर के खिलाफ किस प्लेइंग XI के साथ लखनऊ उतर सकती है.

मायर्स और राहुल करेंगे ओपनिंग

RCB vs LSG: LSG probable playing xi

लखनऊ के लिए पिछले मैचों में काइल मायर्स ने शानदार ओपनिंग की है. राहुल बेशक संघर्ष करते हुए दिखे हैं. बावजूद इसके बैंगलोर के खिलाफ ये दोनों ही पारी की शुरुआत कर सकते हैं. मायर्स जहां अपनी तूफानी पारी से लखनऊ को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे वहीं राहुल की कोशिश फॉर्म में वापस आने की होगी.

मीडिल ऑर्डर को करना होगा परफॉर्म

RCB vs LSG: LSG probable playing xi

लखनऊ सुपर जायंट्स का मीडिल ऑर्डर तीनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है. टुकड़ों में ही बल्लेबाज रन बना पाए हैं. मेंटर गौतम गंभीर खिलाड़ियों को मौका देने में विश्वास रखते हैं इसलिए बैंगलोर के खिलाफ दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी और निकोलस पूरन ही लखनऊ के मीडिल ऑर्डर को संभालेंगे. पूरन ने पिछले मैचों में छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं और बैंगलोर के खिलाफ भी उनसे अच्छी पारी खेलने की उम्मीद टीम को होगी.

मार्क वुड की हो सकती है वापसी

RCB vs LSG: LSG probable playing xi

तेज गेंदबाज मार्कवुड हैदराबाद के खिलाफ नहीं खेले थे. वे फ्लू के संक्रमण में थे लेकिन बैंगलोर के खिलाफ उनकी टीम में वापसी की उम्मीद है. मार्क 2 मैचों में 8 विकेट लेकर सीजन के सफल गेंदबाजों में एक हैं. उनके साथ जयदेव उनादकट, रवि विश्नोई और अमित मिश्रा लखनऊ की गेंदबाजी संभालेंगे. इसके अलावा भी लखनऊ के पास गेंदबाजी में विकल्प के रुप में मायर्स, क्रुणाल और स्टोइनिस मौजूद हैं. इमपैक्ट प्लेयर भी टॉस के परिणाम के मुताबिक बदल सकता है.

लखनऊ संभावित प्लेइंग XI

काइल मायर्स, के एल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि विश्नोई और अमित मिश्रा

ये भी पढे़ं- साहा की शानदार बल्लेबाजी देख शार्दुल ठाकुर को हुई जलन, सर पर दे मारी घातक बाउंसर, बाल-बाल बची खोपड़ी, वायरल हुआ VIDEO

RCB vs LSG IPL 2023