केएल राहुल ने बिश्नोई को लगाया गले, तो डगआउट में गंभीर ने दी गालियां, लखनऊ की जीत के जश्न का VIDEO हुआ वायरल

Published - 10 Apr 2023, 07:28 PM

RCB vs LSG: केएल राहुल ने बिश्नोई को लगाया गले, तो डगआउट में गंभीर ने दी गालियां, लखनऊ की जीत के जश्...

RCB vs LSG: 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसके ही घर में शिकस्त दे लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार जीत दर्ज की है। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 213 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में लखनऊ के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पारी के आखिरी गेंद पर इसको हासिल कर लिया। मुकाबले में दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर हुई। लेकिन अंत में एलएसजी ने बाजी मार ली। वहीं, ये मैच जीतने के बाद पूरी टीम जोरों से इस जीत का जश्न मनाती हुई दिखी।

RCB vs LSG: जीत के बाद लखनऊ ने इस अंदाज में मनाया जश्न

rcb vs lsg

11 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ़ लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार जीत दर्ज की है। लखनऊ के खिलाड़ियों ने जीत के लिए आखिरी गेंद तक जंग लड़ी और अंत में एक विकेट से कामयाबी हासिल की। केएल राहुल, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा जैसे बल्लेबाज़ों के फ्लॉप हो जाने के बाद मार्कस स्टॉइन्स और निकोलस पूरन ने सारा दारोमदार संभाला और टीम को धमाकेदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

वहीं, पारी के 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन बटोर आवेश ख़ान ने एलएसजी के नाम जीत लिख डाली। वहीं, ये मुकाबला जीतने के बाद पूरी टीम खुशी से झूम उठी। जिसके बाद सभी खिलाड़ी मैदान में पहुंचे और सेलिब्रेट करते दिखे। इसी बीच हेड कोच गौतम गंभीर भी डग आउट में जोरों से चिल्लाए और टीम की खुशी में शामिल हुए। उनके अलावा कप्तान केएल राहुल सभी खिलाड़ियों से गले मिलते नजर आए।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 143 का लक्ष्य भी बना थ्रिलर, हर गेंद पर अटकी सांसे, IPL के फ्लॉप खिलाड़ी ने SRH को दिलाई पहली जीत

IPL 2023 प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जायंट्स की हुई चांदी

rcb vs lsg

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसी के घरेलू मैदान पर मात देने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की IPL 2023 प्वाइंट्स टेबल में चांदी हो गई है। दरअसल, ये एलएसजी की इस सीजन में तीसरी जीत है। और ये अभी तक इकलौती ऐसी टीम है जिसने तीन मुकाबले जीते हैं। इसलिए फिलहाल केएल राहुल की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है। दूसरी ओर बैक टू बैक दूसरी हार के बाद बैंगलोर को सातवें स्थान पर रहकर ही गुजारा करना पड़ रहा है। हालांकि, फैंस और टीम प्रबंधन को उम्मीद होगी कि वह अगला मैच जीतकर अभियान में वापसी करें।

RCB vs LSG: लखनऊ के जश्न का वीडियो:

Tagged:

kl rahul IPL 2023 RCB vs LSG RCB vs LSG 2023
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर