लखनऊ के नवाब चखेंगे विजय का स्वाद या जीत की पटरी पर लौटेगी RCB, जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
RCB vs LSG: लखनऊ के नवाब चखेंगे विजय का स्वाद या जीत की पटरी पर लौटेगी RCB, जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी

RCB vs LSG: मंगलवार 2 अप्रैल को आरसीबी बनाम एलएसजी (RCB vs LSG)के बीच मुकाबला खेला जाएगा. आरसीबी अब तक खेले गए 3 मैच में 2 ही जीत हासिल कर पाई है, जबकि एलएजी 2 मैच में 1 जीत और 1 हार के साथ अंक पायदान पर 6वें स्थान पर है.  दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला काफी अहम है.

लखनऊ ने पिछला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ जीता था तो वहीं आरसीबी को केकेआर से मुकाबला गंवाना पड़ा था. अब 2 अप्रैल को होने वाली भिड़ंत में आरसीबी दोबारा जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी तो लखनऊ जीत के सिलसिले को जारी रखने के इरादे से उतरेगी.

RCB vs LSG: कहां खेला जाएगा मुकाबला

  • 2 अप्रैल को एलएसजी बनाम आरसीबी के बीच होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक अंदाज़ में खेले जाने की उममीद जताई जा रही है.
  • मुकाबला आरीसीबी के घर यानी एम चिन्नास्वामी मैदान पर खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7: 30 बजे खेला जाएगा.

लखनऊ की टीम पड़ सकती है भारी

  • इस मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स आरीसीबी पर भारी पड़ सकती है. लखनऊ के तीन खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है.
  • केएल राहुल के अलावा निकोलस पूरन अर्धशतक जमा चुके हैं. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव अपनी तेज़ गती गेंदबाज़ी से आरसीबी के बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकते हैं.
  • मयंक अब तक आईपीएल 2024 में सबसे तेज़ गति की गेंदबाज़ी (155.88) की रफतार से गेंद कर चुके हैं. इसके अलावा वे पंजाब के खिलाफ 3 विकेट भी झटक चुके हैं.
  • ऐसे में सभी की निगाहें मयंक यादव पर टिकी हुई हैं.

इन बदलाव के साथ उतर सकती है आरसीबी

  • इस मुकाबले में आरसीबी दो बड़े बदलाव कर सकती है. रजत पाटीदार की जगह सुयश प्रभुदेसाई को मौका मिल सकता है. पाटीदार ने अब तक खेले गए 3 मैच में निराश किया है. उन्होंने 0,18, और 3 रन बनाए हैं.
  • इसके अलावा अल्ज़ारी जोसेफ की जगह लॉकी फर्ग्यूसन को मौका मिलने की उम्मीद है. जोसेफ अब तक सीज़न में खासा कमाल नहीं कर पाए हैं और खेले गए 3 मैच में केवल 1 ही विकेट झटक पाए हैं.

RCB vs LSG मैच में इन खिलाड़ियों की भिड़ंत पर नजर

विराट कोहली बनाम नवीन उल हक

  • इस मैच में विराट कोहली और नवीन उल हक पर सबकी नज़रें रहने वाली हैं. विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच इस बार ज़बरदस्त टक्कर देखनो को मिल सकती है.
  • पिछले सीज़न विराट और नवीन उल हक आपस में भिड़ गए थे. विराट इस सीज़न शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अब तक खेले गए 3 मैच में 2 अर्धशतक भी जमा चुके हैं. जबकि नवीन उल हक स्टीक गेंदबाज़ी कर रहे हैं.

केएल राहुल बनाम मोहम्मद सिराज

  • केएल राहुल एलएसजी की बड़ी ताकत माने जाते हैं. उन्होंने पहले मुकाबले में अर्धशतक भी जमाया था. वहीं मोहम्मद सिराज आरसीबी गेंदबाज़ी युनिट का अहम हिस्सा हैं.
  • दोनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखनो को मिलेगी. केएल राहुल अपनी संयम भरी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, जबकि मोहम्मद सिराज शुरुआती झटका देने में माहिर हैं.

मौसम का हाल

  • मुकाबला बैंगलौर में खेला जाना है. ऐसे में मौसम विभाग पर नज़र डालें तो मंगलवार 2 अप्रैल को तापमान 36 डिग्री रहने का अनुमान है. बारिश की संभवना 0 प्रतिशत है, जबकि हवा 16 किमी प्रतिघंटे की रफतार से चलने वाली है.
  • आदर्ता 30 प्रतिशत रहेगी. वहीं पिच की बात करें तो दूसरे पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को अधिक फायदा मिलेगा. यहां की पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी आसान है.

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज.

एलएसजी की संभावित प्लेइंग

इलेवनक्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, नवीन-उल-हक

ये भी पढ़ें: धोनी का धूम-धड़ाका नहीं आया चेन्नई के काम, ऋषभ पंत की इस चाल के आगे CSK हो गया धड़ाम, 20 रन से दिल्ली की जीत

RCB vs LSG