बैंगलुरु में मौसम का सितम, तो पिच भी बेरहम, जानिए RCB vs LSG की भिड़ंत में किसका पलड़ा होगा भारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RCB vs LSG: बैंगलुरु में मौसम का सितम, तो पिच भी बेरहम, जानिए RCB vs LSG की भिड़ंत में किसका पलड़ा होगा भारी

आईपीएल 2024 के दो मुकाबलों में हार झेल चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को अपना अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के खिलाफ खेलना है। पिछली बार जब ये दोनों टीमें आमने-सामने थीं तो काफी तमाशा देखने को मिला था। ऐसे में अब फैंस बैंगलोर बनाम लखनऊ मैच देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं। आरसीबी का होम ग्राउंड इस मुकाबला का गवाह बनेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस भिड़ंत (RCB vs LSG) के दौरान मौसम का हाल क्या रहेगा और पिच किसका साथ देगी!

RCB vs LSG: कैसा रहेगा मौसम का हाल

  • बैंगलोर में गर्मी का आगमन हो गया है। इसलिए इस मैदान पर होने वाले मुकाबलों में बारिश होने के संभावना ना के बराबर ही है। लेकिन बात की जाए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच (RCB vs LSG) के दौरान मौसम की तो इसमें बारिश विलेन नहीं बनेगी।
  • मैदान में का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस हो सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान की संभावना 24 डिग्री सेल्सियस बताई गई है। इसके अलावा नमी 31 प्रतिशत होगी। वहीं, हवा 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली गई।

RCB vs LSG: पिच रिपोर्ट

  • लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB vs LSG) को आईपीएल 2024 का अपना चौथा मुकाबला अपने होम ग्राउंड पर खेलना है। इस मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम को सौंपी गई है।
  • यह मैच जीतकर मेजबान टीम अभियान में धमाकेदार वापसी करना चाहेगी। दूसरी ओर,पंजाब किंग्स को 21 रन से मात देने के बाद केएल राहुल की टीम के हौंसले काफी बुलंद होंगे।
  • वहीं, बात की जाए एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम की पिच की तो यह मुकाबला (RCB vs LSG) हाईस्कोरिंग हो सकता है। क्योंकि इस मैदान पर खिलाड़ियों के लिए रन बनाना बहुत आसान होता है। बाउंड्री छोटी होने की वजह से छक्के-चौकों की बौछार होती है।
  • इस मैदान पर कई बार ऐसा भी देखा गया है कि मिस टाइम हुआ शॉट भी छक्के-चौके के लिए चला गया हो। हालांकि, टी20 क्रिकेट में पहली पारी का औसत स्कोर 141 रन है, जबकि दूसरी पारी में 136 रन।
  • टी20 क्रिकेट में एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दर्ज उच्चतम स्कोर 212 रन है। वहीं, सबसे कम स्कोर 99 रन है। यहां अब तक कुल 18 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 7 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते। चेज़ करते हुए सात बार टीम मुकाबला अपने नाम कर पाई है।

किस टीम का होगा दबदबा?

  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल का अपना पहला मुकाबला 2022 में खेला था। तब से टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चार मैच खेले हैं। इस दौरान पलड़ा बोल्ड आर्मी का भारी रहा है।
  • आरसीबी ने एलएसजी को तीन मैच में मात दी है। इन आंकड़ों को देखने के बाद इस ई बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि 2 अप्रैल को होने वाली भिड़ंत में जीत फ़ाफ डु प्लेसिस की टीम की हो सकती है।
  • विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और अनुज रावत आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। लिहाजा, RCB vs LSG मुकाबले में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

दोनों टीमों का दल

  • लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, एश्टन टर्नर, आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुडा, अर्शिन कुलकर्णी, प्रेरक मांकड़, काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, डेविड विली, अरशद खान, शमर जोसेफ, अमित मिश्रा, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, शिवम मावी, मणिमारन सिद्धार्थ, मयंक यादव, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह।
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Faf Du Plessis Virat Kohli RCB vs LSG IPL 2024