VIDEO: लखनऊ की जीत के जोश में होश खो बैठे आवेश खान, BCCI ने सुनाई बड़ी सजा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
BCCI

RCB vs LSG: 10 अप्रैल की शाम को बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक हाई स्कोरिंग, जबरदस्त और आखिरी गेंद तक सांस रोक कर रखने वाला मैच खेला गया. इस मैच में आखिरी गेंद पर लखनऊ ने बैंगलोर को 1 विकेट से शिकस्त दी. बैंगलोर को उसके घर में हराने के बाद लखनऊ के खिलाड़ी होश खो बैठे जिसकी अलग-अलग तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसमें से एक तस्वीर है आवेश खान (Avesh Khan) की, जो चर्चा में बनी हुई है.

जीत के जोश में होश खो बैठे आवेश

RCB vs LSG: BCCI reprimanded Avesh Khan for throwing helmet after win against RCB

लखनऊ को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 1 रन की जरुरत थी. स्ट्राइक पर आवेश खान थे. हर्षल पटेल की आखिरी गेंद पर आवेश (Avesh Khan) कोई शॉट तो नहीं खेल पाए लेकिन विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की मिसफिल्डिंग की वजह से वे और नॉन स्ट्राइक पर खड़े रवि विश्नोई सिंगल लेकर लखनऊ को जीत दिलाने में सफल हो गए. बस फिर क्या था आवेश खान जीत की खुशी में अपना होश खो बैठे और अपना हेलमेट उतारकर जमीन पर दे मारा. इस घटना का संज्ञान BCCI ने लिया है.

BCCI ने लगाई फटकार

RCB vs LSG: BCCI reprimanded Avesh Khan for throwing helmet after win against RCB

आवेश खान (Avesh Khan) द्वारा जीत के बाद हेलमेट को जमीन पर पटकना शायद लखनऊ के फैंस को अच्छा लगा हो लेकिन BCCI ने इस घटना के लिए आवेश खान को फटकार लगाई है. IPL की वेबसाइट पर BCCI की के हवाले से दिए एक बयान में कहा गया है कि, 'आवेश खान द्वारा हेमलेट फेंका जाना नियमों का उल्लंघन है IPL की आचार संहित के लेवल 1 अधिनियम 2.2 के अंतर्गत आता है. इसके लिए आवेश को फटकार लगाई गयी है. आवेश (Avesh Khan) ने अपनी गलती मान ली है.' ये आवेश की पहली गलती थी इसलिए BCCI  ने उन्हें सिर्फ फटकार लगाकर और आगे से ऐसा न करने का आदेश देकर छोड़ दिया है.

ऐसा रहा मैच का हाल

RCB vs LSG: Avesh Khan

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निश्चय किया. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली के 61, फाफ के नाबाद 79 और मैक्सवेल के 59 रन की बदौलत  2 विकेट पर 212 रन बनाए. लखनऊ ने मार्क्स स्टोइनिस 65 और निकोलस पूरन के 19 गेंदों पर 62 रन की पारी के दम पर 9  विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाकर मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें- WATCH: 180 मिनट में खत्म हुई 10 साल की दुश्मनी, RCB की हार के बाद कोहली के गले से जा लिपटे गौतम गंभीर

bcci avesh khan LSG vs RCB IPL 2023