VIDEO: RCB की बेईमानी से लेकर, बिश्नोई की समझदारी तक, आखिरी 6 गेंदों में 1-1 रन के लिए हुई जंग, देखिए 20वें ओवर का रोमांच

Published - 10 Apr 2023, 07:12 PM

RCB vs LSG: RCB की बेईमानी से लेकर, बिश्नोई की समझदारी तक, आखिरी 6 गेंदों में 1-1 रन के लिए हुई जंग

रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच 10 अप्रैल का रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में केएल राहुल ने टॉस जीतकर आरसीबी की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए हुए अपने हॉमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में फाफ, मैक्सवेल और विराट की गजब की पारी ने लखनऊ के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 213 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्य रखा था।

जिसका पीछा करते हुए मेंजबान टीम ने मुकाबले को आखिरी ओवर में जीता। मैच का परिणाम पारी के आखिरी ओवर के आखिरी गेंद पर आया। आईए जानते है कांटे के मुकाबले के आखिरी ओवर के रोमांच के बारे में इस आर्टिकल के जरिए।

RCB vs LSG: पूरन ने पहुंचाया जीत के करीब

बेंगलोर (RCB vs LSG) की टीम ने लखनऊ की टीम के सामना 213 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए एलएसजी के तीन खिलाड़ी पावरप्ले में ही आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस के तूफानी अर्धशतक ने मैच में वापसी कराई।हालांकि, केएल राहुल और स्टोइनिस के आउट होने के बाद एक बार गेम फिर से आरसीबी के पाले में चला गया था। लेकिन, क्रीज पर राहुल के आउट होने के बाद आए पूरन ने मैदान के चारो और अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से आरसीबी के गेंदबाजो के परखच्चे उड़ा दिए। लेकिन, पूरन और बड़ोनी के आउट होने के बाद मैच का रोमांच अंत तक गया।

RCB vs LSG: ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच

दरअसल, आखिरी ओवर में जीत के लिए लखनऊ की टीम को 5 रनों की दरकार थी। गेंद की कमान ते गेंदबाज हर्षल पटेल के हाथो में थी। इसी बीच ओवर की पहली गेंद पर जयदेव उनादकत ने सिंगल रन देकर स्ट्राइक मार्क वुड के हाथो में थमाई। हालांकि, वुड हर्षल की दूसरी ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए और आरसीबी ने मैच में शानदार वापसी की।

लेकिन, तीसरी गेंद पर रवि बिश्नोई ने डबल रन देकर एलएसजी को राहत की सांस थी। इसके बाद चौथी गेंद पर विश्नोई ने सिंगल रन लिया और स्ट्राइक जयदेव के हाथ में दी। इसके बाद मैच टाई हो गया। वहीं पांचवी गेंद पर जयदेव मिडंऑन की तरफ फाफ के हाथो में कैच आउट हो गए। इसके बाद जीत के लिए आखिरी गेंद पर 1 रन की जरूरत थी और गेंद कीपर के हाथो में गई लेकिन, कार्तिक इस गेंद को पकड़ नहीं पाए और सिंगल रन चुरा लिया और लखनऊ की टीम को 1 विकेट से शानदार जीत मिली।

Tagged:

विराट कोहली IPL 2023 केएल राहुल RCB vs LSG फाफ डू प्लेसिस