RCB: इंडियन प्रीमियर लीग का 16 वां सीजन जारी है. लीग की बड़ी टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार तो मुंबई इंडियंस ने 5 बार IPL का खिताब जीता है. कोलकाता और हैदराबाद जैसी टीमें भी 2-2 बार IPL चैंपियन रह चुकी हैं. राजस्थान रॉयल्स पहले सीजन की तो गुजरात टाइटंस IPL 2022 की विजेता थी. इन सभी टीमों के अलावा लीग के एक और टीम है जिसकी फैन फॉलोइंग तो किसी भी दूसरी फ्रेंचाइजी से ज्यादा है. खिलाड़ी भी उसमें बड़े बड़े रहे हैं लेकिन वो खिताब नहीं जीत पाई है.
आप ठीक समझ रहे हैं. हम बात कर रहे हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानि आरसीबी (RCB) की. लीग की बड़ी टीमों में शुमार आरसीबी भले ही खिताब नहीं जीत पाई है लेकिन उसके फैन अपनी टीम के कट्टर समर्थक हैं और टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही फैन की तस्वीर वायरल हो रही है.
वायरल हुई नन्हीं फैन की तस्वीर
सोशल मीडिया पर एक नन्ही फैन की तस्वीर वायरल हो रही है. छोटी बच्ची ने अपने हाथ में एक प्लेकॉर्ड लिया हुआ है. उस प्लेकार्ड पर लिखा है, 'जब तक RCB आईपीएल का खिताब नहीं जीतेगी मैं स्कूल जाना शुरु नहीं करुंगी.' ट्वीटर पर वायरल नन्ही बच्ची की ये प्यारी तस्वीर सिर्फ तस्वीर नहीं बल्कि RCB के करोड़ों फैंस की भावनाएं हैं जो अपनी टीम को चैंपियन बनते देखना चाहती हैं. बता दें कि ऐसे अनेकों पोस्ट आए दिन RCB के समर्थन में वायरल होते रहते हैं.
इनके लिए तो अब घर में ही स्कूल को खोलना पड़ेगा#RCB #CricketTwitter #RCBvKKR pic.twitter.com/DYAAdiVDHj
— Akhil Gupta 🏏 (@Guptastats92) April 26, 2023
तीन बार पहुँची फाइनल में
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, क्रिस गेल, शेन वॉटसन, एबी डि विलियर्स, जहीर खान जैसे दर्जनों बड़े खिलाड़ी खेल चुके हैं. विराट कोहली 2008 से ही इस टीम का हिस्सा हैं बावजूद इसके ये टीम अबतक खिताब नहीं जीत पाई है. RCB के अबतक के प्रदर्शन पर गौर करें तो 2009, 2011 और 2016 में ये टीम फाइनल में पहुँची थी. इस साल फिर से RCB और उसके फैंस खिताब की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
IPL 2023 में प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में आरसीबी का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. टीम ने सीजन में अब तक 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें 4 जीत और 4 हार के साथ टीम अंक तालिका में 5 वें स्थान पर है.सीजन में आरसीबी की बल्लेबाजी कोहली, फाफ डु प्लेसिस और मैक्सवेल के इर्द गिर्द घूम रही है जिसकी वजह से RCB को कई नजदीकी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढे़ं- कोई बनेगा दूसरा धोनी, तो किसी में दिखी युवराज की झलक, IPL 2023 के बाद इन 5 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री पक्की