"हम जीतने लायक ही नहीं...", कोलकाता से मिली हार के बाद बुरी तरह भड़के विराट कोहली, बताया मैच का असली टर्निंग पॉइंट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
कोलकाता से मिली हार के बाद बुरी तरह भड़के Virat Kohli, बताया मैच का असली टर्निंग पॉइंट

Virat Kohli: आईपीएल 2023 का 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलर और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच चिन्नास्वामी में खेला गया. इस मुकाबले में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. वहीं केकेआर के बल्लेबाजों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुे निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 200 बनाए. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में RCB की टीम 179 रन ही बना सकीं और केकेआर ने यह मैच 21 रनों से जीत लिया. इस मैच में मिली हार के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ी प्रतिक्रिया की है.

हार के बाद Virat Kohli ने तोड़ी चुप्पी

No description available.

इस मुकाबले में एक समय में RCB की टीम कंट्रोल में नजर आ रही थी. क्योंरि फाफ और विराट कोहली ने पॉवर प्ले में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई थी. लेकिन बीच में यह टीम लड़खड़ गई और लगातार विकेट गंवा दिए. जिसकी वजह से इस मैच में सिर्फ 21 रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस मैच में मिली हार के विराट ने कहा,

''ईमानदारी से कहूं तो हमने उन्हें खेल सौंप दिया, हम हारने के लायक थे. हमने उन्हें जीत सौंप दी. हम निश्चित रूप से इस हार के अनुरूप नहीं थे.अगर आप खेल पर नजर डालें तो हमने अपने मौकों का फायदा नहीं उठाया. हमने कुछ मौके गंवाए जिससे हमें 25-30 रन गंवाने पड़े. हमने खुद को काफी अच्छे से सेट किया है.''

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगे बाद करते हुए कहा,

''हम लक्ष्य का पीछा करते समय खेल में बने रह सकते थे. अगर एक बड़ी साझेदारी हो जाती तो. हमें अपने घर में एक साझेदारी की जरूरत थी. हमें स्विच ऑन करने की जरूरत है न कि सॉफ्ट प्ले देने की. हमने एक जीता है और एक हारा है. हमें टूर्नामेंट के बाद के चरणों के लिए अच्छी स्थिति में रहने के लिए कुछ मैच जीतने की जरूरत है''.

विराट ने जड़ी इस सीजन की पांचवी फिफ्टी

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीजन में अच्छी फॉर्मे में नजर आ रहे हैं. उनके बल्ले से एक बाद एक अर्धशतक देखने को मिल रहा है. उन्होंने चिन्नास्वामी में केकेआऱ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इस सीजन की 5वीं सेंचुरी जड़ी.

यह उनके IPL करियर का 49वां और इस सीजन का 5वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 33 गेंद में पूरा किया. कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के वाले खिलाड़िय़ों की लिस्ट मे दूसरे स्थान पर है. उन्होंने 8 मैच में 333 रन बनाए है. जबकि फाफ 422 रनों के साथ पहले स्थान पर है.

यह भी पढ़े: “इश्क में ना प्यार में, जो मजा है RCB की हार में”, बैंगलोर की हार के बाद फैंस ने जमकर लिए मजे, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Virat Kohli RCB vs KKR IPL 2023 RCB vs KKR 2023