KKR की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने वरूण चक्रवर्ती को आई परिवार की याद, ऐसा बयान देकर किया करोड़ों को भावुक

author-image
Nishant Kumar
New Update
KKR की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने वरूण चक्रवर्ती को आई परिवार की याद, ऐसा बयान देकर किया करोड़ों को भावुक

वरुण चक्रवर्ती: आईपीएल 2023 के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रन से हरा दिया। कोलकाता की लगातार 4 हार के बाद इस टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 5 विकेट पर 200 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम अपने घरेलू मैदान पर अच्छी शुरुआत के बावजूद 179 रन ही बना सकी। इस मैच में कोलकाता के स्पिनर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। खासकर ववरूण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) जिन्होंने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा...

मैनें अच्छा प्रदर्शन किया- वरूण चक्रवर्ती

No description available.

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद वरूण चक्रवर्ती ने अपने नवजात बच्चे को पुरस्कार समर्पित किया। कोलकाता के मिस्ट्री स्पिनर्स कहे जाने वाले वरूण चक्रवर्ती ने इस बारे में बात करते हुए कहा,

"मैंने पिछले मैच में 49 रन दिए थे और मैंने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। यही जीवन है। इस साल मैंने अपनी विविधता की तुलना में अपनी सटीकता पर अधिक ध्यान केंद्रित किया। मैं अधिक विविधता नहीं जोड़ना चाहता। मैं इन दिनों अपनी गेंदबाजी पर काफी काम कर रहा हूं और इसके लिए मैं अभिषेक नायर को धन्यवाद देना चाहता हूं। जब मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजी करने की बात आती है तो मुझे ऐसी चुनौतियां पसंद हैं और जब भी नीतीश को मुझसे गेंदबाजी की जरूरत महसूस होती है तो वह मुझे गेंद देते हैं।"

उन्होंने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा,

"मैं यह पुरस्कार अपने नवजात बेटे को समर्पित करता हूं, जिसे मैंने अभी तक नहीं देखा है। मैं इस खिताब को उसे (बेटे को) और अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता हूं। मैं आईपीएल के बाद उससे मिलूंगा।" 

KKR vs RCB मैच का हाल

RCB vs KKR

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती के लिए यह मैच बेहद खास था। हाल ही में वरूण चक्रवर्ती एक बेटे के पिता बने हैं और पिता बनने के बाद यह उनका पहला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब है इसलिए उन्होंने यह खिताब अपने बेटे को समर्पित किया है। इसके अलावा मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के अर्धशतक और कप्तान नीतीश राणा की तेजतर्रार पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 21 रन से जीत दर्ज की।

वरुण चक्रवर्ती varun chakravarthy KKR VS RCB