दिनेश कार्तिक: चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच मैच खेला गया. केकेआर ने आरसीबी को 21 रन से उसके घर में ही पराजित कर दिया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी केकेआर ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. बाद में नीतीश राणा की अगुवाई वाली इस टीम ने अपनी गेंदबाज़ी के सामने आरसीबी के बल्लेबाज़ों को पानी पिला दिया. लेकिन मैच के दौरान युवा खिलाड़ी सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudesai) सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के उपर भड़क गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
दिनेश कार्तिक की वजह से गंवाना पड़ा अपना विकेट
दरअसल इस मैच में आरसीबी की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी. विराट कोहली को छोड़ कर किसी भी बल्लेबाज़ ने ज़िम्मेदारी पारी नहीं खेली और सब एक के बाद एक पवेलियन की राह लौट चुके थे. क्रीज पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बल्लेबाज़ी कर रहे थे. तभी वह एक शॉट मारते हैं और दो रन लेने का प्रयास करते हैं. नॉन स्ट्राइक पर खड़े सुयश प्रभुदेसाई और दिनेश कार्तिक एक रन असानी के साथ पूरा कर लेते हैं लेकिन दूसरा रन लेने में ताल मेल में खराबी के कारण सुयश प्रभुदेसाई रन आउट हो जाते हैं जिसके बाद वह अपना गुस्सा दिनेश कार्तिक पर उतारते हैं.
वरुण चक्रवर्ती ने झटके तीन विकेट
केकेआर के फिरकी गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी की और अपने 4 ओवर के स्पेल में किफायती गेंदबाज़ी में 27 रन खर्च कर आरसीबी के 3 बल्लेबाज़ों को रन आउट किया जिसकी वजह से केकेआर ने बैंगलौर को उसके घर पर ही रौंद दिया. उहोंने आरसीबी के मुख्य बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल महिपाल लोमरोर को पवेलियन की राह दिखाई. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चूना गया.
मीडिल ऑर्डर ने किया निराश
शानदार फॉर्म में चल रहे आरसीबी के सलामी बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसिस 7 गेंद मे 17 रन बनाकर सस्ते में ही चलते बने. कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने 37 गेंद में 6 चौके की मदद से 54 रन की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. टीम के अन्य बल्लेबाज़ों ने निराश किया शाहबाज़ अहमद ने 5 गेंद में 2 रन, ग्लेन मैक्सवेल 4 गेंद में 5 रन ,महिपाल लोमरोर ने 18 गेंद में 34 जबकि दिनेश कार्तिक ने 18 गेंद में 22 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: “हम जीतने लायक ही नहीं…”, कोलकाता से मिली हार के बाद बुरी तरह भड़के विराट कोहली, बताया मैच का असली टर्निंग पॉइंट