RCB vs KKR: विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगातार 2 जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब और राजस्थान को रौंदकर विजय रथ पर सवार हुई आरसीबी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा झटका दिया है। अपने ही घर में खेल रही बैंगलोर टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जहां कोलकाता ने उन्हें 201 रनों का विशालकाय लक्ष्य दे दिया था। जिसका पीछा करते हुए आरसीबी एक अच्छी शुरुआत के बाद 8 विकेट के नुकसान पर अपने निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद भी सिर्फ 179 रन ही बना पाई और कोलकाता ने 21 रनों से बाजी मार ली।
जेसन रॉय ने KKR को दी ताबड़तोड़ शुरुआत
आईपीएल 2023 में जब से जेसन रॉय कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जेसन रॉय ने ओपनर की भूमिका निभानी शुरू की है। तब से इस टीम के लिए पावरप्ले के औसतन स्कोर बढ़ गया है। इसका एक नमूना उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ इस मुकाबले में भी दिखाया। पहले ही ओवर में उन्होंने मोहम्मद सिराज को 2 चौके जड़ कर अपने इरादे साफ कर दिए थे और इसके बाद तो मानो रुकने का नाम नहीं लिया। रॉय की ओर से मात्र 29 गेंदों में 56 रन की विस्फोटक पारी खेली।
उनका साथ निभाते हुए नारायण जगदीशन ने भी 83 रन के संयुक्त स्कोर तक उनका साथ दिया, लेकिन जगदीशन अपनी पारी को तेज गति से भुनाने में कामयाब नहीं हुए और 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर विजय कुमार का शिकार हो गए। वहीं इसी ओवर में विजय ने जेसन को भी चलता कर दिया था। देखते ही एक अच्छी शुरुआत कर चुकी कोलकाता ने 6 गेंदों में 2 सेट बल्लेबाजों को गंवा दिया था।
5 विकेट के नुकसान पर कोलकाता ने 200 रन बनाए
बैक टू बैक 2 विकेट जाने के बाद कोलकाता की पारी पटरी से उतरती हुई नजर आ रही थी। इस मुश्किल स्थिति में इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे वेंकटेश अय्यर ने अपने कप्तान नितिश राणा के साथ मोर्चा संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी कर डाली। 18वें ओवर में नितिश की 21 गेंदों में 48 रन की तूफ़ानी पारी पर हसरंगा ने रोक लगाई।
वहीं अगली 2 गेंदों में अय्यर भी 31 रन बनाकर चलते बने। आंद्रे रसल को मोहम्मद सिराज ने घातक यॉर्कर से क्लीन बोल्ड कर दिया था। जिसके बाद केकेआर 200 के आंकड़े से दूर नजर आने लगी थी। लेकिन अंत में रिंकू सिंह ने 10 में 18 तो डेविड वीजा ने 3 गेंदों में 12 रन जड़ दिए। जिसके बूते आरसीबी ने 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बोर्ड पर लगाए।
विराट कोहली की फिफ्टी गई बेकार
वहीं 201 रन का लक्ष्य सामने देख विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस की ओर से एक बार फिर ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की गई। दोनों बल्लेबाजों ने मात्र 2 गेंदों के भीतर 30 रन जोड़ दिए थे। यह साझेदारी पूरी तरह से मैच को अपने रुख में मोड़ती हुई नजर आ रही थी। लेकिन तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर फाफ के आउट होते ही सब कुछ बदल गया। तीसरे नंबर पर आए शाहबाज अहमद एक बार फिर फेल हुए। साथ ही ग्लेन मैक्सवेल भी पावरप्ले के आखिरी ओवर में चलते बने।
जिसके बाद पारी को आगे लेकर जाने की सारी जिम्मेदारी सेट बल्लेबाज विराट कोहली पर आ गई। उनका साथ निभाते महिपाल लोमरोर ने भी शानदार पारी खेली, उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाते हुए कोहली के साथ 55 रन की साझेदारी की। जिसने बैंगलोर को एक बार फिर मुकाबले में वापसी करने का मौका दिया।
लेकिन 12वें और 13वें ओवर में क्रमश: लोमरोर और विराट(54) पवेलियन की राह लौट गए। उनके बाद कोई बल्लेबाज लंबे समय के लिए क्रीज पर टिकने में कामयाब नहीं हो पाया, दिनेश कार्तिक ने 22 रन बनाए। लेकिन उनका यह प्रयास जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।
विराट से टॉस के वक्त हुई गलती
चिन्नास्वमी स्टेडियम की रिवायत को जारी रखते हुए कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन वे एक बात भूल गए कि बैंगलोर में मैच के दौरान बारिश की संभावना थी। जिसके कारण मैदान पर ओस नहीं आई, ओस नहीं आने की वजह से केकेआर के स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिली और उन्होंने आरसीबी के बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी। वहीं कप्तान नितिश राणा ने भी यही कहा था कि अगर वे टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करते।
यह भी पढ़ें - VIDEO: विराट कोहली ने जूनियर खिलाड़ी के आगे दिखाई दादागिरी, जबरदस्ती DRS लेने से रोका और भेज दिया पवेलियन