RCB vs KKR: फाफ डु प्लेसिस को इस खिलाड़ी में नजर आते हैं MS Dhoni, जीत के बाद दिया बड़ा बयान

author-image
Mohit Kumar
New Update
RCB vs KKR Winning Captain Statement

RCB vs KKR: फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2022 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। नवी मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में लीग स्टेज के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 3 विकेट से मात दी है। मैच से पहले फाफ ने टॉस जीतकर केकेआर को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 128 रनों पर रोक दिया था, जिसे बैंगलोर ने कड़ी मशक्कत के बाद 3 विकेट और 4 गेंद शेष रहते पार कर लिया।

RCB vs KKR मैच में बैंगलोर के गेंदबाजों का बोलबाला

RCB vs KKR मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज शुरुआत से ही बैंगलोर के गेंदबाजों के आगे लाचार नजर आ रहे थे। पावर प्ले के भीतर ही कोलकाता के 3 बल्लेबाज पवेलियन की राह पकड़ चुके थे। इसके बाद अटैक पर आए हसरंगा ने केकेआर की बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी।

उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 20 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। इसके साथ ही हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 2 मेडन ओवर डालने के साथ ही 2 विकेट भी अपने नाम किए। इस शानदार गेंदबाजी की वजह से केकेआर सिर्फ 128 रन बनाने में कामयाब हुई।

फाफ ने एमएस धोनी से की दिनेश कार्तिक की तुलना

लेकिन 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के हाथ पैर भी फूलते हुए नजर आ रहे थे। उमेश यादव और टिम साउदी ने RCB को शुरुआती झटके देते हुए बैक फुट पर धकेल दिया था। जिसमें से कप्तान फाफ और विराट कोहली एक के बाद 2 गेंदों में आउट हुए थे। आरसीबी के इस लो स्कोर चेज का आलम ये रहा कि आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी। तब दिनेश कार्तिक ने ओवर की पहली गेंद पर सिक्स लगाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। उनकी इस बल्लेबाजी को देखते हुए कप्तान फाफ ने दिनेश की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से कर दी है।

इस जीत से खुश हूं,  छोटे मार्जिन से जीतना हमेशा बेहद जरूरी होत है। पूरे मैच के दौरान हमने सिर्फ सकारात्मक रहने की कोशिश की, लेकिन उनके तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। शुरुआत में गेंद थोड़ी स्विंग हुई, लेकिन आज पिच में उछाल था। हमारे लिए इस चेज में रन कभी कोई समस्या नहीं थी। हमें बस विकेट बचाए रखने की जरूरत थी।

दिनेश कार्तिक के बारे में सवाल पूछे जाने पर फाफ ने कहा,

मैदान में शांत दिमाग से रहने में दिनेश कार्तिक एमएस धोनी के जितने करीब हैं। मैं टीम में बाकी खिलाड़ियों से भी मदद लेता हूं, हमारी टीम में संचार बेहद अच्छा है। हम सभी एक दूसरे के साथ विचार विमर्श करते हैं। 

IPL 2022 IPL 2022 Latest RCB vs KKR 2022 RCB vs KKR IPL 2022