RCB vs KKR: कार्तिक को बाहर करेंगे कोहली, तो इस युवा की होगी एंट्री, कोलकाता के खिलाफ ऐसी होगी बैंगलोर की प्लेइंग-XI

author-image
Lokesh Sharma
New Update
RCB vs KKR: कार्तिक को बाहर करेंगे कोहली, तो इस युवा की होगी एंट्री, कोलकाता के खिलाफ ऐसी होगी बैंगलोर की प्लेइंग-XI

RCB vs KKR: आईपीएल 2023 का 36वां मुकाबला रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलोर के हॉमग्राउंड एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी के पिछले दो मुकाबलो में टीम की कप्तानी की कमान फाफ डू प्लेसिस की जगह विराट कोहली संभाल रहे है। वहीं इस मुकाबले में अंदाजा लगाया जा रहा है कि किंग कोहली ही टीम को लीड़ करते हुए नजर आने वाले है। कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने खेले दो की दो मुकाबलो में जीत हासिल की है। इस टीम के हौंसले दो लगातार मुकाबले जीतने  के बाद सातवें आसमान पर है। वहीं विरोधी टीम केकेआर को लगातार हार पर हार झेलनी पड़ रही है।

इस टीम का कोई भी बल्लेबाज पिछले कुछ मुकाबलो से गेम को अपने पक्ष में करने में विफल रहा है। हालांकि, इसके बावजूद भी किंग कोहली इस टीम को कतई हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकते है। इस टीम के पास मौंजूदा समय में धाकड़ फिनीशर बल्लेबाजो की भरमार है जो अपने जबरदस्त खेल के जरिए मैच का रूख किसी भी तरफ झुका सकते है। ऐसे में विराट कोहली इस मैच में अपनी परफेक्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान उतरने की कोशिश करने वाले है। तो चलिए जानते आरसीबी की बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बारे में इस लेख के जरिए।

RCB vs KKR: इन दो दिग्गजो के हाथ में होगी ओपनिंग की कमान

publive-image

इस टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली टीम को शानदार शुरूआत दिलाने में कामयाब हो रहे है। पूरी टीम इस समय सलामी जोड़ी पर निर्भर होती हुई दिखाई पड़ रही है। दोनों ने अब तक कुल 7 मैच खेले है जिसमें पिछले मुकाबले को छोड़ दे तो हर मैच में शानदार शुरूआत दिलाई। कोहली राजस्थान के खिलाफ शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे। हालांकि, इसके बाद फाफ ने 62 रनों की पारी खेल कर टीम को एक सम्मान जनक स्कोर तक ला खड़ा किया था। जिसमें टीम को 7 रनों से शानदार जीत मिली थी।

RCB vs KKR: दिनेश कार्तिक होंगे टीम से बाहर

publive-image

37 वर्षीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक पिछले साल आईपीएल 2023 में अफने बल्ले से रन नहीं बना पा रहे है। उन्होंने अभी तक खेले किसी भी मुकाबले में एक भी अर्धशतक नही जड़ा है। अर्धशतक तो छोडिए उन्होंने 30 रन के आंकड़े को बी नहीं छूआ है। ऐसे में उनके टीम में होने पर लगातार सवाल बने है। वह पिछले मुकाबले में 16 रन बनाकर आउट हो गए थे। कार्तिक इस समय आलोचको के निशाने पर बने हुए है। वह युवा खिलाड़ी अनुज रावत की टीम में जगह को खा रहे है। लेकिन, कप्तान विराट कोहली दिनेश कार्तिक को टीम में आराम दे सकते है। वहीं अनुज रावत को खेलने का मौका दे सकते है।

RCB vs KKR: विली होंगे बाहर, पार्नेल की होगी वापसी

publive-image

डेविड  विली ने बेशक पिछले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ 4 ओवर में केवल 26 रन खर्च किए। लेकिन, वह कप्तान विराट कोहली की पहली पसंद नहीं बन सके है। वह अंतिम ओवर्स में कबी भी असरदार साबित नहीं हो सके है। हालांकि, टीम के अन्य विदेशी गेंदबाज वेयन पार्नेल हमेशा से ही कोहली की पहली पसंद माने जाते रहे है। वह इस टीम के तुरूप्प के इक्के माने जाते है। पार्नेल डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज माने जाते है। उन्होंने कही अहम मौको में इंटरनेशनल क्रिकेट और आरसीबी के लिए जबरदस्त खेल दिखाया है। ऐसे में उनका टीम में खेलना बिल्कुल तय माना  जा रहा है।

RCB vs KKR Playing XI

विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, अनुज रावत (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वेयन पार्नेल, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक, हर्षल पटेल

Virat Kohli विराट कोहली RCB vs KKR RCB Playing XI IPL 2023