VIDEO: टॉस से पहले RCB फैंस के लिए बुरी खबर, बैंगलोर में बारिश के साथ पड़े ओले, जानिए कब तक शुरू हो सकता है मैच

Published - 21 May 2023, 01:40 PM

VIDEO: टॉस से पहले RCB फैंस के लिए बुरी खबर, बैंगलोर में बारिश के साथ पड़े ओले, जानिए कब तक शुरू हो स...

RCB vs GT: आईपीएल 2023 का मैच नंबर 70 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. गुजरात और आरसीबी इस सीज़न का अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलने के लिए तैयार है. वहीं गुजरात टाइटंस पहले ही अपनी जगह प्लेऑफ में बना चुकी है लेकिन आरसीबी (RCB)को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना काफी अहम हो गया है. लेकिन शायद मौसम का हाल देख ऐसा लग रहा है कि किस्मत आरसीबी को इस बार प्लेऑफ में नहीं पहुंचने देना चाहती है. क्योंकि फिलहाल बारिश की वजह से टॉस तयशुदा समय के अनुसार नहीं हो पाया है.

टॉस में हुई देरी

गौरतलब है कि रविवार के दिन डबल हेडर का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. लेकिन दुसरा मुकाबला पर काले बादल मंडरा रहे है. दरअसल बैंगलौर में मौसम ने अचानक करवट ली है और पूरे शहर में मुसलाधार बारिश हो रही है. जिसके चलते टॉस को भी टाल दिया गया है.

इसके साथ ही आपको बता दें कि आईपीएल के नियम अनुसार मैच शुरू होने का आखिरी समय 10:59 तक है, अगर तब तक मैच शुरू नहीं हुआ तो मुकाबले को रद्द कर दिया जाएगा. ऐसे में आरसीबी का बाहर होना तय हो जाएगा. ऐसे में अगर गुजरात और आरसीबी के खिलाफ होने वाला मुकाबला रद्द हो जाता है तो बैंगलौर को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. बारिश के हाल को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि मुकाबला रद्द होने की ज्यादा संभावना है.

मुंबई और बैंगलौर के बीच है टक्कर

आईपीएल 2023 मे 3 टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह सुनश्चित कर चुकी है. ऐसे में प्ले ऑफ की रेस में मुंबई और आरसीबी अपनी जगह बनाने के लिए जान की बाज़ी लगा रही है. वहीं अगर आरीसबी का होने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो मुंबई असानी के साथ प्ले ऑफ में शामिल हो जाएगी.

मुंबई 14 अंक के साथ प्ले ऑफ की रेस में जगह बनाने के लिए मशक्कत कर रही है तो वहीं आरसीबी के पास भी 14 अंक है. लेकिन दोनों टीमों मे रन रेट आरीसीबी का ज्यादा अच्छा है. ऐसें में प्ले ऑफ में पहुंचने की ज्यादा उम्मीदें आरसीबी की है. लेकिन बारिश आरसीबी के अरमानों पर पानी फेर सकती है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: गौतम गंभीर ने पहली बार जीता विराट के फैंस का दिल, मैदान में कोहली के नाम से चिढ़ा रहे दर्शकों के दिया खास तोहफा

Tagged:

RCB IPL 2023 RCB vs GT