Prithvi Shaw: IPL 2023 में खराब फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ से आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पिछा छुड़ा लिया है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन जब प्लेइंग XI अनाउंस की गई तो उसमें से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम गायब था. पृथ्वी शॉ के लिए ये एक बड़ा झटका हो सकता है लेकिन इस सीजन में उनके फॉर्म को देखते हुए दिल्ली द्वारा इस फैसले की उम्मीद की जा रही थी. अब प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के बाद शॉ पर फैंस जमकर मीम्स साझा कर रहे हैं.
4 पारियों में 34 रन बना पाए पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) सीजन के शुरुआती चारों मैचों में दिल्ली की तरफ से डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग करने के लिए उतरे लेकिन वे सभी मैचों में फ्लॉप साबित हुए. 4 मैचों में सिर्फ 34 रन बना सके पृथ्वी का सर्वाधिक स्कोर 15 रन रहा है. लगातार 4 मैचों में फ्लॉप होने और दिल्ली को सभी चारों मैचों में हार मिलने के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि बैंगलोर वाले मैच से पृथ्वी शॉ का नाम कट सकता है और ऐसा ही हुआ भी.
ट्वीटर पर प्रतिक्रिया की बाढ़
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का पिछला घरेलू सीजन अच्छा रहा था लेकिन IPL के पहले विवादों में रहे शॉ के सीजन के शुरुआती 4 मैचों में फ्लॉप होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के फैंस उनको प्लेइंग XI से बाहर करने की मांग ट्वीटर पर उठा रहे थे. लेकिन मिचेल मार्श अपनी शादी के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे इस वजह से पृथ्वी को खराब फॉर्म के बाद भी प्लेइंग XI में जगह मिलती रही जिसका फायदा वे नहीं उठा सके. परिणाम दिल्ली ने बैंगलोर के खिलाफ सीजन के 5 वें मुकाबले में उन्हें प्लेइंग XI से बाहर का रास्ता दिखा दिया. पृथ्वी शॉ के टीम से बाहर होने के बाद ट्वीटर पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
https://twitter.com/ikpsgill1/status/1647175904022663169?s=20
😓#Cricket #PrithviShaw #DelhiCapitals #IPL #IPL2023 #indiancricket pic.twitter.com/60znXDFMXe
— Dil Hai Cricket - Subrata Biswas (@dilhaicricket) April 15, 2023
https://twitter.com/SoftsignalSrini/status/1647175484008984579?s=20
Even criticism is warranted like how Sunny Gavaskar said : “rest” doesn’t mean you shoot tv commercials 😅
— V Manjunath (@vmanjunath) April 15, 2023
ये भी पढ़ें- BCCI ने रचा बड़ा चक्रव्यूह, WTC का फाइनल होने के बाद टीम इंडिया को मिलने जा रहा है नया बॉस