RCB vs DC: टॉस जीतकर डेविड वॉर्नर ने चुनी गेंदबाजी, 10 करोड़ी को प्लेइंग-XI में मिली जगह तो बाहर हुए ये 2 बड़े मैच विनर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
RCB vs DC: टॉस जीतकर डेविड वॉर्नर ने चुनी गेंदबाजी, 10 करोड़ी को प्लेइंग-XI में मिली जगह तो बाहर हुए ये 2 बड़े मैच विनर

RCB vs DC: IPL 2023 का 20 वां मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. बैंगलोर के होम ग्राउंड पर हो रहे इस मैच के हाई स्कोरिंग होने की संभावना है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई के हराकर सीजन की धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन अगले दो मैचों में कोलकाता और लखनऊ के खिलाफ मिली हार ने उसके लिए चौथे मैच को महत्वपूर्ण बना दिया है जिसमें जीत जरुरी है. वहीं दिल्ली को अभी भी खाता खोलने की तलाश है. हालांकि मैच से पहले दोनों टीमों के बीच टॉस प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

RCB vs DC: टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले चुनी गेंदबाजी

चेपॉक स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर टॉस के लिए पहुँचे. सिक्का दिल्ली के पक्ष में गिरा. दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. बैंगलोर की पिच बड़े स्कोर के लिए जानी जाती है इसलिए पहले बल्लेबाजी कर रही बैंलगोर को स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाना होगा. दोनों टीमों में बदलाव हुए हैं. बैंगलोर ने डेविड विली और अनुज रावत की जगह वानिंदु हसरंगा और वैशाख विजय कुमार को शामिल किया है वहीं दिल्ली ने पृथ्वी शॉ की जगह मिचेल मार्श को टीम में शामिल किया है.

हेड टू हेड

publive-image

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं जिसमें बैंगलोर का पलड़ा भारी रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 16 मैचों में जीत हासिल की है जबकि दिल्ली को 10  मैचों में जीत मिली है. एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका था.

RCB vs DC दोनों टीमों की प्लेइंग XI

RCB प्लेइंग XI

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार.

DC प्लेइंग XI

डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, यश दयाल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमन हकीम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्त्जे, मुस्तफिजुर रहमान.

ये भी पढ़ें- BCCI ने ठुकराया करोड़ों का ऑफर, भारतीय खिलाड़ियों को मालामाल बनाने के लिए सऊदी अरब ने दिया था यह खास प्रस्ताव

david warner RCB vs DC IPL 2023 Faf De Plessis