दिल्ली कैपिटल्स की लगातार 5वीं हार पर मचा हाहाकार, वीरेंद्र सहवाग ने वार्नर-शॉ को नहीं इन्हें माना शर्मनाक हार का जिम्मेदार

author-image
Pankaj Kumar
New Update
दिल्ली कैपिटल्स की लगातार 5वीं हार पर मचा हाहाकार, वीरेंद्र सहवाग ने वार्नर-शॉ को नहीं इन्हें माना शर्मनाक हार का जिम्मेदार

IPL 2023: बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 15 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया. अपने होम ग्राउंड पर टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 6 विकेट पर 174 रन बनाए और दिल्ली को 151 रन पर रोक मैच 23 रनों से जीत लिया यानि दिल्ली एक बार फिर हार गई. दिल्ली की IPL 2023 में ये लगातार 5 वीं हार थी.  इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग आलोचना का शिकार हो गए हैं. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने दिल्ली की हार के बाद कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) पर निशाना साधा है.

हार के लिए कोच जिम्मेदार- वीरेंद्र सहवाग

publive-image

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की हार के वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा,

'दिल्ली कैपिटल्स की हार के लिए रिकी पोंटिग (Ricky Ponting) को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. पिछले कुछ सालों के दौरान पोटिंग के कोच रहते दिल्ली कैपिटल्स IPL का फाइनल खेली. हर साल प्लेऑफ में पहुँच रही है या फिर उसके आस पास रहती है. अच्छे प्रदर्शन के लिए रिकी पोंटिग को जिम्मेदार ठहराया जाता है तो फिर दिल्ली के खराब प्रदर्शन के लिए भी वहीं जिम्मेदार हैं.'

IPL में कोच नहीं मैन मैनेजमेंट की जरुरत

publive-image

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)  ने कहा, 'IPL जैसी लीग में कोच की जरुरत नहीं होती है. आपको मैन मैनेजमेंट पर ध्यान देना होता है तभी परिणाम आपके पक्ष में होते हैं. मुझे लगता है रिकी पोंटिंग ये काम करने में असफल रहे हैं.' बता दें कि सीजन में अक्षर पटेल को लेकर हमेशा रिकी पोंटिंग की आलोचना हो रही है कि वे उनकी प्रतिभा का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.

पंजाब वाली स्थिति में दिल्ली कैपिटल्स

publive-image

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)  ने कहा,

'दिल्ली कैपिटल्स  (Delhi Capitals)की जो मौजूदा स्थिति है वो पंजाब किंग्स जैसी हो चुकी है. जिस तरह पंजाब पहले प्रत्येक सीजन की शुरुआत जोर शोर से करती थी लेकिन मैच दर मैच उसका प्रदर्शन बहुत असाधारण होता था दिल्ली कैपिटल्स अभी ठीक वैसी ही स्थिति से गुजर रही है. टीम को ऐसी स्थिति से निकालने में कोच की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. पोंटिंग (Ricky Ponting) को खिलाड़ियों में बेहतर करने के लिए आत्मविश्वास भरना होगा.' 

ये भी पढ़ें- “अब तो संन्यास ही ले ले भाई”, IPL 2023 में पृथ्वी शॉ के खराब प्रदर्शन पर भड़के फैंस, मीम्स के जरिए लगा डाली क्लास

Virender Sehwag Ricky Ponting Delhi Capitals RCB vs DC IPL 2023