RCB vs DC: इस महामुकाबले में ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित इलेवन टीम
Published - 27 Apr 2021, 07:41 AM

Table of Contents
आईपीएल 2021 का 22वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। जब दो टॉप की टीमें आमने-सामने होती हैं, तो मुकाबला कांटे की टक्कर का हो जाता है। तो आइए इस महामुकाबले से पहले आपको बताते हैं कि दोनों कप्तान किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।
ओपनिंग जोड़ी में होगा बदलाव?
सबसे पहले बात अगर दिल्ली कैपिटल्स की करें तो टीम अपना पिछला मुकाबला सुपर ओवर में जीतकर आ रही है और अभी तक टीम का प्रदर्शन भी अव्वल दर्जे का देखने को मिला है। टीम के लिए युवा पृथ्वी शॉ और अनुभवी शिखर धवन ने कमाल का खेल दिखाया है। दोनों खिलाड़ियों का बल्ला लगातार आग उगल रहा है और दोनों ही खिलाड़ियों के बीच बेहतरीन साझेदारी भी देखने को मिल रही है, ऐसे में आरसीबी के खिलाफ टीम के ओपनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं होगा।
वहीं बात अगर आरसीबी की करें तो टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडीक्कल के कन्धों पर रहेगी। टीम भले ही अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही हो लेकिन अभी तक टीम ने पूरे सत्र में लाजवाब खेल दिखाया है और कोहली और पडीक्कल भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में बैंगलोर भी ओपनिंग में कोई बदलाव नहीं करेंगा।
कैसा रहा है पिछले मैचों में प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब तक पांच मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है। सबसे ख़ास बात तो यह रही कि यह चार जीत टीम ने लगातार शुरूआती मैचों में हासिल की। इस बार आरसीबी के अंदाज वाकई में काफी बदले बदले नजर आ रहे है। टीम को अपने पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ हार का मुह देखना पड़ा था, लेकिन दिल्ली के लिए एक बार फिर से टीम जीत के रंग में वापस लौटना चाहेगी।
दिल्ली ने अभी तक मौजूदा सीजन में पांच मैच खेले हैं और चार में जीत दर्ज की है और एक में हार नसीब हुई है। टीम का यह प्रदर्शन यह साफतौर पर दर्शाता है कि यह टीम अपने पिछले दो सालों के शानदार प्रदर्शन को इस बार भी नए कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में अच्छा कर रही है।
ये हो सकती है संभावित इलेवन टीम
दिल्ली कैपिटल्स : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत, मार्क्स स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, उमेश यादव
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पड्डीकल, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिश्चियन, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, कायली जैमिसन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।
Tagged:
आईपीएल 2021 दिल्ली कैपिटल्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर