मैच हाईलाइट्स: 31 चौके-10 छक्के, बैंगलोर ने खेला T20, तो दिल्ली ने दिखाया टेस्ट, RCB की जीत में चमका 20 लाख का खिलाड़ी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RCB vs DC Match Highlights: बैंगलोर ने खेला T20, तो दिल्ली ने दिखाया टेस्ट, RCB की जीत में चमका 20 लाख का खिलाड़ी

RCB vs DC Match Highlights: 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का 20वां मुकाबला खेला गया। एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई बैंगलोर की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन का टारगेट सेट किया। जिसके जवाब में कैपिटल्स 151 रन बना पाई और 23 रन से मुकाबला हार गई।

पावरप्ले में विराट कोहली ने लूटें रन

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को फ़ाफ़ डु प्लेसिस और विराट कोहली की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर फ़ाफ़ मिशेल मार्श की गेंद पर अमन हकीम ख़ान के हाथों अपना कैच थमा बैठे। उन्होंने 22 रन बनाए, जबकि कोहली के साथ 42 रन की साझेदारी की। हालांकि, विराट कोहली ने टीम के लिए पावरप्ले में रन बटोरे। जिसके बदौलत टीम स्कोरबोर्ड पर एक विकेट के नुकसान पर 47 रन टांग पाई।

किंग कोहली ने जड़ा अर्धशतक

publive-image

विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए धमेकदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 9.5 ओवर में मुस्ताफिज़ूर की गेंद पर अपने पचास रन पूरे किए। हालांकि, इसके बाद 10.1 ओवर में वह ललित यादव की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें यश ढुल ने कैच आउट किया। 11 ओवर के बाद स्कोर 103/2।

दिल्ली कैपिटल्स को मिली तीसरी सफलता

13वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिशेल मार्श ने महिपाल लोमरोर को पवेलियन के लिए रवाना किया। 26 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने अपनी कैच अभिषेक पोरेल के हाथों में थमा दी। 13 ओवर के बाद स्कोर 119/3।

132 रन के स्कोर पर बैंगलोर को लगे बैक टू बैक तीन झटके

132 रन के स्कोर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बैक टू बैक तीन झटके लगे। पहले 13.6 ओवर में अक्षर पटेल ने हर्षल पटेल को पवेलियन भेजा। इसके बाद 15वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने क्रमशः ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक को आउट किया। जहां दिनेश कार्तिक खाता खोलने में नकमयब रहे वहीं हर्षल ने 6 और ग्लेन ने 24 रन बनाए। 15 ओवर के बाद स्कोर 134/6।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खड़ा किया 175 रन का स्कोर

132 रन पर छह विकेट गंवा चुकी आरसीबी की टीम के स्कोर को शाहबाज अहमद और अनुज रावत की जोड़ी ने तेज़ी से आगे बढ़ाया। दोनों ने 42 रन की उपयोगी साझेदारी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 174 रन टांग दिए।

पावरप्ले में बिखरी दिल्ली कैपिटल्स

175 रन के टारगेट को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम पावरप्ले में ही बिखर गई। टीम ने छह ओवर खत्म होने से पहले ही अपने चार विकेट गंवा दिए। इस दौरान टीम ने महज 32 रन ही जोड़े। 6 ओवर के बाद स्कोर 32/4।

कैपिटल्स की आधी टीम लौटी पवेलियन

53 रन स्कोरबोर्ड पर टांग कर दिल्ली कैपिटल्स की आधी टीम पवेलियन लौट गई। अभिषेक पोरेल को पांच रन के निजी स्कोर पर आउट कर हर्षल पटेल ने डीसी को पांचवां झटका दिया। उनका कैच वेन पार्नेल ने लपका। 9 ओवर के बाद स्कोर 53/5।

अक्षर पटेल का बल्ला रहा खामोश

धाकड़ बल्लेबाज़ी करने वाले अक्षर पटेल का बल्ला इस मैच में कुछ खास नहीं कर सका। वह 14 गेंद में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें 12.2 ओवर में विजयकुमार ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। 13 ओवर के बाद स्कोर 82/6।

मनीष पांडे ने संभाली पारी

13.5 ओवर में मनीष पांडे ने अर्धशतक जड़ टीम दिल्ली कैपिटल्स की लड़खड़ाती पारी को संभाला। हालांकि, इसकी अगली ही गेंद पर वनिंदु हसरंगा ने उनकी इस पारी को अंत कर दिया। 14 ओवर के बाद स्कोर 98/7।

डेब्यू मैच में विजयकुमार वयाशक ने मचाया तहलका 

vijaykumar vyshak

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से आईपीएल डेब्यू कर रहे विजयकुमार वयाशक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 20 रन देते हुए 5 के इकानॉमी से 3 विकेट निकाले। उन्होंने डेविड वॉर्नर, अक्षर पटेल और ललित यादव को आउट किया।

विराट कोहली फील्डिंग बनी दिल्ली कैपिटल्स के लिए काल

बल्लेबाज़ी में हिट होने के बाद विराट कोहली फील्डिंग में भी कमाल के नजर आए। उन्होंने उम्दा क्षेत्ररक्षण का नजराना पेश करते हुए तीन अहम कैच लपके। उन्होंने मिशेल मार्श, डेविड वॉर्नर और अमन हकीम ख़ान को कैच आउट किया। 18 ओवर के बाद 130/9।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने की वापसी 

RCB vs DC Match Highlights

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई बैंगलोर की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन का टारगेट सेट किया। जिसके जवाब में कैपिटल्स 9 विकेट पर 151 रन ही बना सकी। जिसकी वजह से टीम इस सीजन का अपना पांचवां मुकाबला 23 रन से मुकाबला हार गई। वहीं, आरसीबी की ओर से विराट कोहली और विजयकुमार वयाशक ने धमाकेदार प्रदर्शन किया।

विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच 

धमाकेदार बल्लेबाज़ी और शानदार फील्डिंग के चलते विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड सौंपा गया। जहां उन्होंने बल्ले से 50 रन बनाए तो वहीं क्षेत्ररक्षण करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की तीन अहम कैच लपकी।

RCB vs DC IPL 2023