पहले टीम इंडिया की डुबाई नईया, अब RCB के लिए नासूर बना यह खिलाड़ी, बीच सीजन ले सकता है संन्यास

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Dinesh Karthik: पहले टीम इंडिया की डुबाई नईया, अब RCB के लिए नासूर बना यह खिलाड़ी, बीच सीजन ले सकता है संन्यास

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 15 वां सीजन अगर किसी खिलाड़ी के लिए सबसे यादगार रहा था तो वो थे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने IPL 2022 में किसी भी दूसरे बल्लेबाज से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे और अकेले दम बैंगलोर को कई मैच जीताए थे.

इसी प्रदर्शन के दम पर लगभग तीन साल बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की और टी20 विश्व कप भी खेल गए. कार्तिक की ये वापसी युवा क्रिकेटरों के लिए एक सीख थी. लेकिन कार्तिक के लिए किसी हसीन सपने जैसा रहा पिछला सीजन बीत चुका है और IPL 2023 उनके लिए एक बुरे स्वप्न की तरह बीत रहा है.

15 वीं बार शून्य पर हुए आउट

publive-image

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का प्रदर्शन IPL 2023 में कितना निराशाजनक रहा है इस बात का अंदाजा उनके आंकड़े दे रहे हैं. 4 पारियों में 2 बार शून्य पर आउट होने वाले कार्तिक कुल 10 रन बना सके हैं और 9 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है. दिल्ली के खिलाफ पहली गेंद पर शून्य पर आउट होते ही कार्तिक 15 वीं बार IPL में शून्य पर आउट हुए. IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों में अब कार्तिक मनदीप सिंह के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं. मनदीप भी 15 बार शून्य पर आउट हुए हैं.

ड्रॉप होंगे या फिर संन्यास

publive-image

टीम इंडिया में कभी अपना स्थान पक्का नहीं कर सके दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के लिए IPL ही एक ऐसा मंच है जहां वह सालों से नियमित रुप से अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. लेकिन 37 साल के हो चुके कार्तिक का खराब फॉर्म उनके लिए अब परेशानी का सबब बन सकता है. खराब फॉर्म की वजह से या तो कार्तिक को बैंगलोर प्लेइंग XI से ड्रॉप किया जा सकता है या वे खुद ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

दिनेश कार्तिक का IPL करियर

publive-image

2008 में शुरु हुए इंडियन प्रीमियर लीग में अबतक के सभी सीजन खेलने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने लीग में कुल 233 मैच खेले हैं जिसमें 26.58 की औसत से 4,386 रन बनाए हैं. 20 अर्धशतक जड़ने वाले कार्तिक का स्ट्राइक रेट 132.47 रहा है. टीम इंडिया के लिए कार्तिक के दरवाजे लगभग बंद हैं. वे इंडिया के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 56 टी 20 मैच खेले हैं.

ये भी पढ़ें- BCCI ने रचा बड़ा चक्रव्यूह, WTC का फाइनल होने के बाद टीम इंडिया को मिलने जा रहा है नया बॉस

Dinesh Karthik RCB vs DC IPL 2023