VIDEO: 5 मिनट में जीरो से हीरो बन गए अनुज रावत, रॉकेट थ्रो से किया पृथ्वी का काम-तमाम, तो विराट ने जश्न से लूटी महफ़िल

author-image
Lokesh Sharma
New Update
VIDEO: 5 मिनट में जीरो से हीरो बन गए अनुज रावत, रॉकेट थ्रो से किया पृथ्वी शॉ का काम-तमाम

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस समय अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे है। उनके बल्ले से रन निकलने का नाम ही नहीं ले रहे है। उन्होंने अभी तक आईपीएल 2023 में 4 मुकाबले खेले है। इसमें से शॉ 2 बार शून्य के स्कोर आउट हुए है। इसी बीच शॉ (Prithvi Shaw) रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर के खिलाफ सीजन 16 के 20वें मैच में भी शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपनी खराब किस्मत कहे या खराब रनिंग कॉल की वजह से रन आउट हुए। वहीं अनुज रावत के एक थ्रो ने सारी महफिल ही लूट ली। उनका यह रन आउट इतना शानदार था कि विराट कोहली समेत पूरी टीम खुशी के मारे बीच मैदान पर ही झूम उठी। इसका अंदाजा आप वायरल हो रही इस वीडियो से लगा सकते है।

अनुज रावत ने किया पृथ्वी शॉ को रन आउट

publive-image

पृथ्वी शॉ को आरसबी के खिलाफ पांचवे मुकाबले में कुलदीप यादव की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उन्हें टीम में ओपनिंग की कमान सौपी थी। लेकिन, वह 2 गेंद खेल कर बिना रन बनाए ही शून्य के स्कोर पर रन आउट हो गए। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।  वायरल वीडियो में अनुज रावत ने उन्हें बेहतरीन रन आउट किया। दरअसल, पारी का पहला ही ओवर चल रहा था। शॉ क्रीज पर बल्ले से संघर्ष कर रहे थे। वहीं उन्होंने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर अनुज रावत के हाथ से एक सिंगल रन चुराने की कोशिश की।

लेकिन, उनकी यह चालाकी उन्हीं पर भारी पड़ गई। शॉ ने जैसे ही मोहम्मद सिराज की गेंद पर कवर ड्राइव शॉट खेला तो वह सीधे ही नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ दौड़ पड़े। इस दौरान वहां तैनात चुस्त और फुर्तिले युवा खिलाड़ी अनुज रावत ने कमाल की फिल्डिंग का मुजायरा पेश किया। गेंद जैसे ही हाथ में आई वैसे ही उन्होंने विकेट में दे मारी और शॉ रन आउट होकर डग आउट में लौटे। इसके बाद पूर्व कप्तान किंग कोहली मैदान पर जश्न मनाते हुए नजर आए।

पृथ्वी शॉ का फ्लॉप शॉ

डोमेस्टिक क्रिकेट में पृथ्वी शॉ का बल्ला जमकर गरजा था। उन्होंने इस दौरान एक तिहरा शतक भी जमाया था। लेकिन, शॉ आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से जलवे दिखाने में नाकाम साबित हो रहे है। उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 5 मुकाबले खेले है। जिसमें से वह 2 बार बिना खाता खोले ही आउट हुए है। वहीं उन्होंने अभी तक इस सीजन में खेले 5 मैच में केवल 13 रन ही बनाए है। इस दौरान वह एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है।

यह भी पढ़ें3 बार छूटी गेंद, फिर भी नहीं मानी हार, अमन खान ने हवा में उड़ते हुए लपका हैरतअंगेज कैच, वायरल हुआ VIDEO

विराट कोहली पृथ्वी शॉ फाफ डू प्लेसिस अनुज रावत RCB vs DC IPL 2023