RCB vs CSK: इंडिया प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL 2022) का 22वां मुकाबला मुंबई डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस का सिक्का फाफ डु प्लेसिस के पालड़े में गिरा। जिसके बाद फाफ ने चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। चेन्नई के 217 रनों के दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। वहीं मोहम्मद सिराज की नो बॉल देखकर फैंस खूब भड़के।
RCB vs CSK: सिराज गलती पड़ी RCB को महंगी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके (RCB vs CSK) के लिए शुरूआत उम्मीद से कहीं ज्यादा रही लेकिन अंत उम्मीद से कहीं ज्यादा लाजवाब और शानदार रहा। दरअसल मैच की पहली पारी के 17वें ओवर के दौरान की जब रॉबिन उथप्पा को मोहम्मद सिराज के ओवर में जीवनदान मिला। दरअसल मोहम्मद सिराज ने जब 17वें ओवर में गेंद कराई तो रॉबिन उथप्पा आउट हो गए लेकिन बाद में अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल करार दिया।
जिसके वजह से रॉबिन को जीवनदान मिल गया। जिसके आज के मैच में अपनी 88 रन की ताबड़तोड़ पारी में 9 छक्के जड़ने वाले उथप्पा को आउट करने के लिए गेंदबाजों को जमकर मशक्कत का सामना करना पड़ा और वो समय भी आया जब लगा की आरसीबी के लिए वो पल आ गया। जी हां 17वें ओवर की छठी गेंद पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) कैच थमा बैठे थे। उनकी इस नो बॉल को देखकर फैंस ने उन्हे अपना निशाना बनाया।
अगर रॉयल चलेनर्स बैंगलोर (RCB vs CSK) की बैटिंग बात करें तो टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम के कप्तान महज 8 रन बनाकर आउट होंगे। न्यूज लिखे जाने तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 17 ओवर में 9 विकेटों के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं। टीम को जीतने के लिए 16 गेंदों में 46 रनों की जरूरत है।
सिराज हुए फैंस के गुस्से का शिकार
Siraj giving tips to Akash Deep pic.twitter.com/jgKntqi4fi
— behdad boehly (@rentboiy) April 12, 2022
Mohammed Siraj looks like he wants to blame umpire Nitin Menon for his no ball. On field umpires no longer call no balls. That's responsibility of third umpire. 🤣🤣🤣. #IPL2022
— Tat'uRadebe (@hlubizer) April 12, 2022
https://twitter.com/kingashu1008/status/1513901053179469833
Give rest to mohammed siraj and akash deep for next matches only build up
— Pavan (@pavandarshan12) April 12, 2022